Realme TV को 2020 में लॉन्च किया जाएगा. इसकी पुष्टि कंपनी के CMO Xu Qi ने चीन में बुधवार को Realme X50 5G की लॉन्चिंग इवेंट में की. कंपनी की ओर से कहा गया कि इस साल निश्चित तौर पर स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग की जाएगी. याद के तौर पर बता दें 91मोबाइल्स ने एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया था कि रियलमी टीवी को साल 2019 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इसकी लॉन्चिंग 2020 में ही की जाएगी.
स्मार्टफोन सेगमेंट की ही तरह रियलमी के अपकमिंग टीवी का मुकाबला स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Xiaomi के पॉपुलर Mi Tv मॉडलों से रहेगा. टीवी के अलावा रियलमी इस साल कई नए IoT डिवाइसेज की लॉन्चिंग के लिए भी तैयार कर रहा है. ब्रांड के फाउंडर Li Bingzhong ने कहा कि कंपनी कई नए IoT प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. ये प्रोडक्ट्स पर्सनल, फैमिली और ट्रैवल यूज से जुड़े हुए होंगे. इसमें ऑडियो प्रोडक्ट्स, वियरेबल डिवाइसेज, TV और कुछ अलग डिवाइसेज होंगे. कंपनी ने हाल ही में अपने नए रियलमी बड्स एयर को लॉन्च किया है.
रियलमी बड्स एयर कंपनी का पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड्स है. इसका डिजाइन ऐपल एयरपॉड से मिलता जुलता है. इसमें बेस बूस्टेड ड्राइवर्स, वियर डिटेक्शन, टच कंट्रोल, चार्जिंग केस के साथ 17 घंटों तक की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें एक गेमिंग मोड भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है.
साथ ही आपको बता दें इसी से जुड़ी एक और खबर में ये जानकारी सामने आई है कि रियलमी अपने पहले फिटनेस स्मार्टवॉच या स्मार्ट बैंड को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इसके लिए आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. साथ ही कंपनी ने इस हफ्ते Realme 5i को भी लॉन्च किया है.