Realme ने भारत में Realme U1 के एक नए 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है. अब तक इस ये स्मार्टफोन 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध था. नए वेरिएंट को लोवर-एंड और हायर-एंड वेरिएंट्स के बीच में जगह दी है और नए वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. Realme U1 के नए वेरिएंट की पहली बिक्री 10 अप्रैल को होगी. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. नए वेरिएंट में स्टोरेज के अलावा पुराने मॉडल की तुलना में और कोई अंतर नहीं है.
Realme U1 को पिछले साल नवंबर में दो वेरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB में लॉन्च किया गया था. ऐसे में नया 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो कम रैम के साथ ही ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं. 3GB+32GB की मौजूदा कीमत 9,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत मौजूदा कीमत 11,999 रुपये है.
रियलमी ने इस वेरिएंट के पहले ही टीजर जारी किया था. अब कंपनी ने Realme U1 के नए वेरिएंट की जानकारी ट्वीट कर दी है. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इसकी पहली बिक्री दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया की वेबसाइट और रियलमी की वेबसाइट से होगी.
Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी U1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.1GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. साथ ही यहां सेल्फी के लिए दमदार 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी 64GB इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है.