भारतीय बाजार में तेजी से उभरते स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने जानकारी दी है कि कंपनी का सेल्फीप्रो Realme U1 स्मार्टफोन अब से देश में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. ये सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च के वक्त दुनिया का पहला स्मार्टफोन था, जिसमें MediaTeK Helio P70 प्रोसेसर दिया गया था. ये स्मार्टफोन 25 मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरे के साथ आता है. इस डिवाइस को पिछले साल नवंबर में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,499 रुपये रखी गई थी. हालांकि अब कीमतें कम कर दी गईं हैं.
फिलहाल Realme U1 की कीमतों में हमेशा के लिए 1,000 रुपये की कटौती कर दी गई है. अब इस स्मार्टफोन का 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज 13,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. शुरुआत में इस स्मार्टफोन को 30 शहरों के 2500 स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा और कंपनी का लक्ष्य मार्च तक 100 शहरों तक पहुंचने का है.
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्रीपेड पैक के साथ जियो की ओर से 4.2TB 4G डेटा मिलेगा. हाल ही में रिलयमी ने घोषणा की थी कि कंपनी 2019 में ऑफलाइन सेल के लिए 150 शहरों में विस्तार कर लेगी. विस्तार के साथ ही देशभर में कंपनी करीब 20,000 आउटलेट्स ओपन करेगी. इन आउटलेट्स में कंपनी के लॉन्च हुए सारे स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.
पहले रियलमी के स्मार्टफोन्स की ऑफलाइन सेल रिलायंस स्टोर पर एक्सक्लूसिव साझेदारी के तहत की जाती थी. इस साझेदारी के तहत रिलयमी के स्मार्टफोन्स को देश के 130 शहरों में 1300 से ज्यादा रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर सेल किया जाता था. ब्रांड का मई 2018 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सफल प्रदर्शन रहा है. CMR के मुताबिक Realme ने देश में नंबर 1 इमर्जिंग ब्रांड का पोजिशन हासिल किया है और काउंटरपॉइंट के अनुसार, दिवाली के दौरान कंपनी कुल बाजार हिस्सेदारी में नंबर 3 और विशेष रूप से ऑनलाइन बिक्री में नंबर 2 पर थी.