Realme के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Realme U1 की कीमत में एक बार फिर से कटौती हुई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. बाद में दिसंबर के महीने में इसे सेल में उतारा गया था. कंपनी ने एक बार फिर इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने कीमतों में कटौती की घोषणा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की है. इच्छुक ग्राहक अमेजन इंडिया और रियलमी ई-स्टोर से नई कीमत में स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं.
Realme U1 को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. बाद में इसकी कीमत कम कर 10,999 रुपये कर दी गई थी. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में फिर से कटौती की गई है और इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये हो गई है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट 3GB/32GB वेरिएंट की है. वहीं ग्राहक 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत अब 11,999 रुपये हो गई है. पहले इसे 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा था. यानी 1,500 रुपये की कटौती की गई है.
Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन था, जिसे MediaTek Helio P70 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था. इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो और 2340×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें टियरड्रॉप नॉच मिलता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है.Let the excitement begin! Now be the Pro and grab #IndiasSelfiePro #realmeU1 at exciting new prices.
👉🏻3+32GB Rs. 9,999
👉🏻4+64GB Rs. 11,999
Buy here: https://t.co/ePJQ3535pc
Retweet to spread the news. pic.twitter.com/peVcu5nyZU
— realme (@realmemobiles) April 1, 2019
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 4G LTE और रियर माउंटड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.