Realme ने हाल ही में अपना पांचवां स्मार्टफोन U1 भारत में लॉन्च किया था. ये कंपनी के नए U सीरीज का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने खास तौर पर इसे सेल्फी प्रो बताया है और ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Mediatek का नया Helio p70 प्रोसेसर दिया गया है. इसे 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है. हमने 4GB/64GB वाले वेरिएंट को उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.
डिस्प्ले और डिजाइन:
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इससे पहले Realme 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इसका डिजाइन इसी स्मार्टफोन से मिलता है, यानी एक नजर में आप इन दोनों में से किसी एक को नहीं पहचान पाएंगे. हालांकि नए कलर होने की वजह से अंतर किया जा सकता है. इसके बैक पैनल में 13 लेयर की लैमिनेटेड कोटिंग दी गई है जो ग्लास का फील देती है. ये पैनल काफी ग्लॉसी है, इसमें उंगलियों के निशान काफी तेजी से पड़ते हैं ऐसे में आप बॉक्स में मिलने वाले केस का उपयोग कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन का फील काफी प्रीमियम है.
इसके बैक पैनल में ही डुअल कैमरा और LED फ्लैश को जगह दी गई है. यहीं फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक को बॉटम पैनल में जगह दी गई है. यहां चार्जिंग के लिए टाइप-B पोर्ट दिया गया है. पावर बटन की जगह राइट साइड में तय की गई है और वॉल्यूम रॉकर को लेफ्ट साइड में रखा गया है.
फ्रंट पैनल की बात करें तो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.3-इंच IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिजोल्यूशन 2340x1080 है. यहां वाटरड्रॉप नॉच में ही फ्रंट कैमरे की जगह दी गई है. डिस्प्ले की बात करें तो कलर्स काफी वाइब्रेंट और ब्राइट हैं. सनलाइट के अंदर इसकी विजिबिलिटी भी काफी अच्छी है. खास बात ये है कि इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने के लिए यहां अलग से कार्ड स्लॉट मौजूद है. यानी आप दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर:
Realme का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो बेस्ड UI ColorOS 5.2 पर चलता है. जल्द ही इसमें एंड्रॉयड P का अपडेट दिया जाएगा. इसके इंटरफेस की करें तो यहां ऐप ड्रॉवर नहीं है लेकिन आप स्वाइप कर नोटिफिकेशन हटा सकते हैं. यहां आपको ज्यादा ब्लॉटवेयर नहीं देखने को मिलेंगे. एक दो ऐप्स प्रीलोडेड दिए गए हैं जैसे पेटीएम, यूसी ब्राउजर, डेली हंट और अमेजन. ORoaming जैसे एक दो ऐप छोड़कर बाकी को आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं.
परफॉर्मेंस:
Realme 2 Pro की तुलना में Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग हैं. इसमें 2.1GHz की स्पीड वाला MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ये प्रोसेसर दिया गया है. इसमें बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए ARM Mali-G72 MP3 GPU भी मौजूद है. इस नए प्रोसेसर की अपनी कुछ खूबियां हैं, जिनमें AI को बेहतर करना शामिल है.
इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 4GB का ऑप्शन है. वहीं स्टोरेज के लिए भी 32GB और 64GB का ऑप्शन है. हमने 4GB रैम वर्जन को उपयोग किया है. इसके ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात की जाए लंबे समय तक उपयोग करने के बाद भी हमें यहां कोई दिक्कत नहीं आई. यानी ढेरों ऐप्स को खोल कर उन्हें बैकग्राउंड में रख लीजिए और इमेज एडिटिंग भी कर लीजिए फिर भी ये फोन अटकता नहीं है.
इनमें सारे ऐप्स बिना किसी लैग से आसानी से ऑपरेट होते हैं. साथ ही इसमें PUBG जैसे गेम्स भी मजे से खेल सकते हैं. यहां भी आपको ग्राफिक्स को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी. बैटरी की बात करें तो ये पावरहाउस है. यानी आप एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद इसे रेगुलर उपयोग में पूरे 24 घंटे तक चला सकते हैं.
कैमरा:
अब कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसे सेल्फी प्रो कह कर प्रमोट किया था. इसी वजह से इसमें 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. यहां फ्रंट में Helio P70 के इमेज प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म के साथ 25MP Sony IMX576 सेंसर दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. यही कैमरा फेस अनलॉक के लिए भी काम करता है और ये वाकई बहुत फास्ट है. लो-लाइट में बस थोड़ी दिक्कत आ सकती है.
सेल्फी से क्लिक होने वाली फोटोज की बात करें तो यहां आपको करेक्ट स्किन टोन और कलर्स मिलेंगे. पोर्ट्रेट मोड की बात करें तो इसमें थोड़े शार्पनेस की कमी जरूर है, लेकिन इतनी नहीं कि आप इसे बुरा कहें और कीमत के लिहाज से बिल्कुल भी नहीं. इसमें सेल्फी के लिए AI के कई फीचर्स साथ ही ढेरों फिल्टर्स की भी मदद आप ले सकते हैं. इन सबके अलावा आप Vivid मोड का भी विकल्प चुन सकते हैं जो आपको ज्यादा ब्राइट कलर्स देगा.
मैंने महसूस किया कि डे लाइट के अलावा रात में आर्टिफिशियल लाइट में भी कैमरे का परफॉर्मेंस बेहतरीन है. ज्यादा लो-लाइट में चले जाने के बावजूद आप फोटोज क्लिक कर पाएंगे यहां फ्लैश की भी मदद ले सकते हैं. लेकिन ज्यादा लो-लाइट में डिटेलिंग को मिस करेंगे.
दूसरी तरफ बैक कैमरे की बात करें तो यहां आपको 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे. साथ ही यहां भी पोर्ट्रेट मोड और Vivid मोड का ऑप्शन मिलेगा. लो-लाइट और डे-लाइट दोनों में ही कैमरे की परफॉर्मेंस शानदार है. हम यहां आपको सैंपल भी दिखा रहे हैं. साथ ही लो-लाइट में भी फोटोज क्लिक करने पर आपको कलर्स में सही-सही लगेंगे. केवल ज्यादा लो-लाइट में ली गई फोटोज में शार्पनेस और डिटेलिंग मिस रहेगी. लेकिन खास बात ये है कि फोटोज आप लो-लाइट में भी क्लिक कर पाएंगे.
सैंपल फोटोज:
फैसला:
Realme U1 को हम कुल मिलाकर बजट का ऑलराउंडर कह सकते हैं. यानी बैटरी हो या कैमरा या फिर प्रोसेसर इस फोन में सारे फीचर्स ऐसे हैं जो कीमत के लिहाज से आपको बेहतरीन लगेंगे. साथ ही इसका डिस्प्ले और लुक भी काफी इंप्रेस करने वाला है. लेकिन मेरी समझ से ये फोन 3GB रैम वेरिएंट में लेना सही रहेगा, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. क्योंकि 4GB रैम वेरिएंट की कीमत (14,499 रुपये) में आप Realme 2 Pro समेत बाजार में मौजूद कुछ और स्मार्टफोन्स ट्राई कर सकते हैं.
रेटिंग: 4/5