scorecardresearch
 

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme X, आएगा स्पाइडर मैन एडिशन

भारत में Realme X का मुकबला शाओमी के अपकमिंग Redmi K20 से रहेगा. अब इसकी लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है.

Advertisement
X
Realme X
Realme X

Advertisement

Realme के मच अवेटेड स्मार्टफोन Realme X की लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है. भारत में इस स्मार्टफोन को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेज दिया है. साथ ही कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने भी ट्वीट कर लॉन्चिंग डेट की पुष्टि की है. इवेंट नई दिल्ली में किया जाएगा और 15 जुलाई को इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी.

माधव सेठ ने ट्विटर पर Realme X के लिए स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम के साथ साझेदारी की भी घोषणा की है. ऐसे में Realme X का एक खास स्पाइडरमैन एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा. Realme X को पिछले काफी दिनों से टीज किया जा रहा है. कुछ सयम पहले सेठ ने जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन का अनियन और गार्लिक डिजाइन एडिशन भारत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही सेठ ने ये भी जानकारी दी थी कि भारत में इस स्मार्टफोन को 18 से 20 हजार रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

Realme X को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था और हाल ही में Realme X के स्पाइडरमैन एडिशन को भी चीन में ही लॉन्च किया गया था. कुछ समय पहले सेठ ने कहा था कि Realme X को भारत में चीन की तुलना में अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ उतारा जाएगा. हालांकि ये साफ नहीं है कि इसमें क्या कुछ मौजूद होगा.

Realme X को भारत में शाओमी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 के मुकाबला में उतारा जा सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme X के इंडियन वेरिएंट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है. क्योंकि यही प्रोसेसर चीन में Redmi K20 में भी दिया गया है. जबकि चीन में Realme X में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलता है.

Realme X के चीनी मॉडल में 6.5-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा, बैक में 3D ग्लास्टिक पैनल, एंड्रॉयड पाई, 3,765mAh बैटरी और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement