रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि Realme X को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी सेठ ने लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है. Realme X को चीन में आधिकारिक तौर पर बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है. साथ ही यहां Realme 3 Pro के रिब्रांडेड को भी लॉन्च किया गया. Realme X कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसे पंक ब्लू और स्ट्रीम वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
माधव सेठ ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि Realme X को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा सेठ ने कोई और डिटेल साझा नहीं की है. इसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है और यहां इसकी बिक्री 20 मई को शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि इसके बाद भारत में Realme X की लॉन्चिंग की जा सकती है.
जैसा कि हमने ऊपर बताया इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें USB टाइप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. जो अभी तक रियलमी के किसी दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलते हैं.
Realme X की चीन में शुरुआती कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए CNY 1,499 (लगभग 15,400 रुपये) रखी गई है. वहीं इसके 6GB + 64GB वेरिएंट और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 1,599 (लगभग 16,400 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 18,500 रुपये) रखी गई है.
Realme X के स्पेसिफिकेशन्स
Realme X में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 दिया गया है और इसमें 19.5:9 रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Realme X के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मौजूद है. यहां सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यहां VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,765mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें USB टाइप-C पोप्च और Dolby Atmos और ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट दिया गया है.