scorecardresearch
 

नॉच-लेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है Realme X

जानकारी मिली है कि रियलमी Realme 3 Pro और Realme X स्मार्टफोन्स को चीन में जल्द ही लॉन्च कर सकता है.  Realme X में नॉच-लेस डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

Realme चीनी बाजार में दो नए डिवाइसेज लॉन्च कर सकता है. पिछले हफ्ते TENAA पर दो रियलमी स्मार्टफोन्स को स्पॉट किया गया था. इसमें से एक को Realme 3 Pro स्मार्टफोन बताया जा रहा है. बाद में ये जानकारी मिली कि दूसरा रियलमी हैंडसेट कंपनी का फ्लैगशिप फोन हो सकता है. पहले इन दोनों फोन्स को RMX1851 और RMX1901 मॉडल नंबर्स के साथ स्पॉट किया गया था.

अब एक रिपोर्ट से ये मालूम हुआ है कि दूसरा स्मार्टफोन (RMX1901) Realme X हो सकता है. हाल ही में कंपनी ने अपना पहला थीम सॉन्ग शेयर किया था, जिसमें एक अनजान रियलमी फोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरे और नॉच लेस डिस्प्ले के साथ देखा गया था. अब इसी डिवाइस का नाम Realme X बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme CMO Xu Qi ने वीबो अकाउंट के जरिए डिवाइस के नाम का खुलासा किया है. इस पोस्ट से ये भी पता चलता है कि हैंडसेट में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा. TENAA पर स्पॉट किए गए इमेज की बात करें तो  Realme X में वर्टिकल शेप में बैक में डुअल कैमरा सेअटप और साथ में LED फ्लैश दिया जा सकता है.

इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिला, यानी इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. यदि Realme X को लेकर मिली ये जानकारियां सच निकलती हैं तो Realme का ये पहला फोन होगा, जिसमें ये टेक्नोलॉजी दी जाएगी. इसके अलावा इसमें 6.5-इंच डिस्प्ले और 3,680mAh की बैटरी मिल सकती है.

इस स्मार्टफोन में इसके अलावा बैक में ब्लैक और ब्लू कलर में ग्रेडिएंट डिजाइन भी देखने को मिल सकता है. फिलहाल अभी इनकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बहरहाल Realme 3 Pro को भारतीय बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement