scorecardresearch
 

भारत में आज लॉन्च होंगे – Realme X और Realme 3i, जानिए क्या होगा खास

Realme X, Realme 3i आज भारत में लॉन्च होंगे. इन स्मार्टफोन में से एक फ्लैगशिप है, जबकि दूसरा बजट स्मार्टफोन है.

Advertisement
X
Realme X
Realme X

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo की सबसिडरी Realme आज भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. नई दिल्ली में इवेंट आयोजित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस दौरान कंपनी Realme X और Ralme 3i लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि Realme X कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जबकि Realme 3i बजट सेग्मेंट का स्मार्टफोन है.

Realme X कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इस स्मार्टफोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme X में Qualcomm Snapdragon 710 प्रॉसेसर के साथ AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं है और सेल्फी के लिए पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme 3i की बात करें तो यहां आपको Helio P60 प्रॉसेसर मिल सकता है. यह स्मार्टफोन डायमंड कट डिजाइन वाला हो सकता है जो कंपनी सिग्नेचर स्टाइल है. Realme X चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और वहां इसकी कीमत लगभग 15,300 रुपये से शुरू है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement

Realme  3i की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 7000 रुपये के करीब हो सकती है. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी जिसे आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

Realme X के चाइनीज वर्जन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 3765mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android Pie बेस्ड Color OS 6 दिया गया है. भारत के लिए ये स्मार्टफोन एक खास कलर वेरिएंट Onion & Garlic वर्जन भी आएगा. डिजाइन ग्लास्टिक है यानी रियर पैनल न तो पूरी तरह ग्लास और न ही प्लास्टिक है.

Advertisement
Advertisement