Realme ने कुछ समय पहले Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था. आज इन दोनों की बिक्री होगी. ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. भारत में Realme X कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है, तो वहीं Realme 3i एक बजट स्मार्टफोन है.
Realme X के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. वहीं Realme 3i को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 9,999 रुपये रखी गई है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से होगी.
ग्राहक Realme X को दो कलर ऑप्शन पोलर वाइट और स्पेस ब्लू में खरीद पाएंगे. वहीं Realme 3i के दोनों ही वेरिएंट्स को डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स का भी फायदा ग्राहक फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से उठा सकते हैं.
Realme X के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4GB/8GB रैम, 10nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.2Ghz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6.53-इंच FHD+ (2340 X 1080 पिक्सल) (PPI 394) फुल स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0, रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX 586) + 5MP सेकेंडरी कैमरा, सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 16MP कैमरा (सोनी IMX 471) और 3765mAh की बैटरी मिलेगी.
Realme 3i के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 OS, 6.2-इंच HD+ (1520X720 पिक्सल) डिस्प्ले, 12Nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड 2.0Ghz की स्पीड वाला MediaTek Helio P60 प्रोसेसर, रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे, सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 13MP AI कैमरा और 4230mAh की बैटरी दी गई है.