Realme X2 Pro और Realme 5s के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत आज 12.30pm IST से होगी. लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में रखा गया है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर होगी. जो लोग आज इवेंट अटेंड करेंगे और जिन्होंने टिकट खरीदा था, उन्हें 2,100 रुपये की वैल्यू के गुडीज दिए जाएंगे. इसमें रियलमी पावर बैंक और Realme X2 Pro पर 855 रुपये के डिस्काउंट के साथ R-Pass दिया जाएगा.
फिलहाल कंपनी अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन ले रही है. साथ ही आपको बता दें दो दिनों के लिए Realme X2 Pro के लिए ब्लाइंड ऑर्डर सेल का भी आयोजन किया गया था. यहां इच्छुक ग्राहक 1,000 रुपये का डिपॉजिट देकर फोन को रिजर्व कर सकते थे. आज के इवेंट में Realme X2 Pro और Realme 5s की कीमत का खुलासा किया जाएगा.
Realme X2 Pro को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था, वहां इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,699 (लगभग 27,200 रुपये) रखी गई थी. ये कीमत 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई थी. चीन में इसे वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया था.
Realme 5s की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Realme 5 और Realme 5 Pro के बीच रखी जा सकती है. Realme 5s में Realme 5 वाला प्रोसेसर और Realme 5 Pro की तरह 48MP सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. आपको बता दें 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, तो वहीं Realme 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है.
Realme X2 Pro और Realme 5s की लॉन्चिंग को लेकर फ्लिपकार्ट पर टीजर जारी किया गया था. ऐसे में साफ है कि इसे फ्लिपकार्ट पर ही सेल किया जाएगा. साथ ही इसकी बिक्री रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर भी की जाएगी.