scorecardresearch
 

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme X2 Pro, कंपनी ने दी जानकारी

Realme X2 Pro को चीन में मंगलवार को लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
Realme X2 Pro
Realme X2 Pro

Advertisement

  • Realme X2 Pro में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है
  • Realme X2 Pro की बैटरी 4,000mAh की है

Realme X2 Pro को चीन में मंगलवार को लॉन्च किया गया और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. रियलमी ने घोषणा की है कि Realme X2 Pro को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और इसकी शुरुआत 12.30pm IST से होगी. इस दौरान कंपनी नए फोन की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी देगी.

रियलमी ने 20 नवंबर की डेट कंफर्म करने के लिए मीडिया इनवाइट शेयर कर दिया है. Realme X2 Pro को 20 नवंबर को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. पहले CEO माधव सेठ ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि Realme X2 Pro को भारत में दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अब इसे बदल दिया गया है. कंपनी दिसंबर की जगह नवंबर में ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर रही है. मुमकिन ये भी है कि नवंबर में फोन को पेश किया जाए और सेल दिसंबर के महीने में शुरू की जाए.

Advertisement

आपको बता दें Realme X2 Pro को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,699 (लगभग 27,200 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 6GB/64GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 29,200 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 33,200 रुपये) रखी गई है. इन तीनों वेरिएंट्स को वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. भारत में भी कीमतें इन्हीं के आसपास हो सकती हैं. चीन में इस फोन का एक मास्टर एडिशन भी उतारा गया है.

Realme X2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1, 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 135Hz टच सैम्पलिंग रेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C, 4,000mAh की बैटरी और 50W SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement