scorecardresearch
 

Realme X2 Pro का Redmi के इस स्मार्टफोन से है मुकाबला, समझें अंतर

रियलमी ने भारत में अपना पहला प्रीमियम स्मार्टफोन Realme X2 Pro लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग फीचर समेत टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर के साथ उतारा गया है.

Advertisement
X
OnePlus 7T, Redmi K20 Pro, Realme X2 Pro
OnePlus 7T, Redmi K20 Pro, Realme X2 Pro

Advertisement

  • Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये
  • OnePlus 7T की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है
  • Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये

Realme अब तक भारतीय बाजार में बजट और मिड रेंज सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स उतार रहा था. लेकिन बुधवार को कंपनी ने भारत में अपना पहला प्रीमियम स्मार्टफोन Realme X2 Pro लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग फीचर समेत टॉप ऑफ द लाइन हार्डवेयर के साथ उतारा गया है. इस कीमत में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Xiaomi Redmi K20 Pro, और OnePlus 7T जैसे स्मार्टफोन्स से है. यहां समझते हैं इनमें अंतर.

कीमत:

Realme X2 Pro को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 33,999 रुपये रखी गई है. इसी तरह Xiaomi के Redmi K20 Pro 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ  OnePlus 7T की बात करें तो ये 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है. इनकी कीमत भारतीय बाजार में क्रमश: 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स:

Realme और OnePlus के स्मार्टफोन्स 2.9GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आते हैं. तो वहीं Redmi K20 Pro स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो Realme X2 Pro 4,000mAh की बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, तो वहीं OnePlus 7T 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी और Redmi K20 Pro 27W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 7T में एंड्रॉयड 10 मिलता है. Redmi K20 Pro में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है और Realme X2 Pro एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि रियलमी के फोन में जल्द ही एंड्रॉयड 10 का अपडेट दे दिया जाएगा.

कैमरा:

Realme X2 Pro की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा यहां 8MP+13MP+2MP के कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा यहां मौजूद है. इसी तरह OnePlus 7T के रियर में 48MP+16MP+12MP के कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां भी 16MP का ही कैमरा मौजूद है. दूसरी तरफ Redmi K20 Pro की बात करें तो ये 20MP पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है. वहीं इसके बैक में 48MP+8MP+13M के कैमरे मौजूद हैं. 

Advertisement
Advertisement