scorecardresearch
 

Realme X2 Pro में 64MP कैमरे के साथ मिलेगा 20x जूम भी

Realme X2 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. जानें इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्या कुछ मिलेगा.

Advertisement
X
Realme X2 Pro Banner
Realme X2 Pro Banner

Advertisement

  • Realme X2 Pro में मिलेगा क्वॉड कैमरा सेटअप
  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस फ्लैगशिप प्रोसेसर
Realme द्वारा X2 Pro स्मार्टफोन को सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारने की तैयारी चल रही है. इसे जल्द ही यूरोप में लॉन्च किया जाएगा. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 50W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 90Hz डिस्प्ले दिया जाएगा. ये फीचर्स की पुष्टि कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही की गई है. साथ ही रियलमी ने Realme X2 Pro में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप को दिए जाने की फिर से पुष्टि की है.

ये जानकारी पहले से ही सार्वजनिक थी कि Realme X2 Pro में Realme XT की ही तरह 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. हालांकि अब इस क्वॉड कैमरा सेटअप के बारे में थोड़ी और जानकारी मिली है. इस क्वॉड कैमरा सेटअप का हाइलाइट ये होगा कि इसमें 20x हाइब्रिड जूम के साथ टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. रियलमी ने कहा है कि X2 Pro इस प्राइस सेमगेंट का पहला फोन होगा, जिसमें 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा.

Advertisement

रियलमी टीजर से ये भी जानकारी मिली है कि Realme X2 Pro में दिया जाने वाला 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप रियर पैनल पर वर्टिकली दिया जाएगा. वहीं Realme XT में ये सेटअप टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया था. इस सेटअप में सैमसंग के 64MP GW1 सेंसर के साथ ही, 115-डिग्री वाइड एंगल लेंस, एक टेलीफोटो लेंस और एक पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा. ये कैमरा 2.5cm तक सुपर मैक्रो फोटोज भी क्लिक कर पाएगा.

Realme X2 Pro में किसी भी रियलमी स्मार्टफोन में पहली बार 90Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855 प्लस फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलेगा. ऐसा लग रहा है कि इस स्मार्टफोन का मुकाबला OnePlus 7T से रहेगा. रियलमी ने ये भी जानकारी दी है कि X2 Pro में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos और सर्टिफाइड Hi-Res साउंड क्वालिटी सपोर्ट के साथ दिया जाएगा. फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement