scorecardresearch
 

90Hz डिस्प्ले के साथ Realme X2 Pro लॉन्च, जानें कीमत

Realme के पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. जानें इस स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Realme X2 Pro
Realme X2 Pro

Advertisement

  • Realme X2 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर मौजूद है
  • इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

Realme के पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. Realme X2 Pro के जरिए रियलमी शाओमी के Redmi K20 Pro से मुकाबला करेगा. चीन में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया था कि इसे दिसंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी का पहला स्मार्टफोन है.

Realme X2 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट और एक स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया गया है. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत RMB 2,599 (लगभग 25,990 रुपये), 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,799 (लगभग 27,990 रुपये), 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,199 (लगभग 31,990 रुपये) और Realme X2 Pro मास्टर एडिशन की कीमत RMB 3,299 (लगभग 32,990 रुपये) रखी गई है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है. यही प्रोसेसर Asus ROG Phone 2, Xiaomi BlackShark 2 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro जैसे स्मार्टफोन्स में भी मिलता है. इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro की ही तरह 90Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें बेहतर टच के लिए 135Hz टच सैम्पलिंग भी मौजूद है. इसमें गेमिंग के लिए लिक्विड कूलिंग भी दी गई है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 50W VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 13MP टेलीफोटो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें अपडेटेड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. रियलमी ने इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी उपलब्ध कराया है. कनेक्टिविटी के लिए यहां डुअल बैंड WiFi भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन ColorOS 6.1 पर चलता है. 

Advertisement
Advertisement