scorecardresearch
 

Realme X2-Buds Air की भारत में लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें LIVE

रियलमी भारत में आज एक इवेंट के दौरान Realme X2 और Realme Buds Air की लॉन्चिंग करने जा रही है. Realme X2 को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Flipkart Banner
Flipkart Banner

Advertisement

  • स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आएगा Realme X2
  • लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये होगी

रियलमी भारत में आज एक इवेंट के दौरान Realme X2 और Realme Buds Air की लॉन्चिंग करने जा रही है. Realme X2 को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इसकी खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं रियलमी बड्स एयर कंपनी का पहला ट्रू वायरलेस ईयरबड है. ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 12mm बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आएगा.

रियलमी के लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12.30pm IST से होगी. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग YouTube पर होगी. इस दौरान कंपनी इन दोनों डिवाइसेज की कीमत और बाकी फीचर्स का खुलासा करेगी. आपको बता दें टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने लॉन्च से पहले ही Realme X2 की कीमत लीक कर दी है. लीक के मुताबिक इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम + 12GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये होगी.

Advertisement

अगर ये लीक्ड रिपोर्ट सही निकलती है तो Realme X2 पहला स्मार्टफोन होगा जो 20 हजार रुपये की कीमत के अंदर स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आएगा. टिप्स्टर ने ये भी जानकारी दी है कि Realme X2 की पहली सेल 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से होगी. हालांकि हम इन बातों की पुष्टि नहीं करते हैं. रियलमी की ओर से इवेंट के दौरान आधिकारिक जानकारियों का ऐलान किया जाएगा.  

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर काफी दिनों से जारी किया जा रहा है. ऐसे में ये साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री इसी प्लेटफॉर्म से होगी. साथ ही इसे रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. चीन में Realme X2 को पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था, इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement