Realme X2 चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी का नया स्मार्टफोन है, इसे कंपनी ने 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये के सेगमेंट में कम्पीटिशन के लिए उतारा है. फोन के स्पेसिफिकेशन्स और आकर्षक कीमत के लिहाज से ये एक बेहतरीन एंट्री है. इसे मंगलवार को लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है. कल यानी 20 दिसंबर को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है.
कंपनी ने इसे मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन कहा था. भारत में रियलमी का सीधा मुकाबला शाओमी से है. शाओमी के पास भी लगभग ऐसे ही स्पेसिफिकेशन्स और करीब की कीमत वाला Redmi K20 स्मार्टफोन है. यहां हम इन दोनों स्मार्टफोन्स में अंतर आपको बताने जा रहे हैं.
Realme X2 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन पर्ल ग्रीन, पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
दूसरी तरफ Redmi K20 की बात करें तो फिलहाल इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. फिलहाल ये ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर शेड में उपलब्ध है.
Realme X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है और इसमें 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसमें 6GB/8GB LPDDR4X रैम के साथ 8nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मौजूद है.
Redmi K20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.39-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरे की बात करें तो Realme X2 में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है. वीडियोग्राफी के लिए यहां फ्रंट और रियर दोनों में ही EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट भी दिया गया है.
वहीं Redmi K20 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, 13MP सेकेंडरी सेंसर और 8MP टर्शरी सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए यहां 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.