Realme X2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी पहले Realme XT 730G कह रही थी, बाद में X2 नाम की पुष्टि की गई थी. इस स्मार्टफोन को सितंबर के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 30W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है.
कीमत- 4GB+64GB की कीमत 16,999 रुपये है. 6GB+128GB की कीमत 18,999 रुपये है . 8GB+128GB की कीमत 19,999 रुपये है. इसकी पहली सेल 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Realme X2 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है और इसमें 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसमें 6GB/8GB LPDDR4X रैम के साथ 8nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है. वीडियोग्राफी के लिए यहां फ्रंट और रियर दोनों में ही EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) का सपोर्ट भी दिया गया है.
Realme X2 में 128GB (UFS 2.1) तक स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इस मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C, और 3.5mm जैक का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे 30 मिनट में ही 67% तक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है.