Realme X3 SuperZoom को आज लॉन्च किया जा रहा है. चीनी कंपनी द्वारा यूरोप में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए लाइव इवेंट होस्ट किया जा रहा है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, नया स्मार्टफोन 60x जूम सपोर्ट के साथ आएगा. अब तक आए टीजर्स के मुताबिक इसमें 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा. नए स्मार्टफोन के साथ ही आज के इवेंट में फिटनेट बैंड और ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
Realme X3 SuperZoom के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 10:30am CET (2pm IST) से होगी. डिजिटल इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर होस्ट किया जाएगा. Realme X3 SuperZoom के साथ ही कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. ये प्रोडक्ट्स Realme Buds Air Neo और Realme Band हो सकते हैं. इन्हें भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Instagram में आया ये नया फीचर, अब 50 लोगों के साथ करें वीडियो कॉलिंग
Realme X3 SuperZoom के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो रियलमी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि नए फोन में एनहांस्ड जूम सपोर्ट और 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये भी हिंट दिया है कि इसमें डेडिकेटेड जूम और स्टारी मोड दिया जाएगा. ऐसे में ये भी समझा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.
हालिया रूमर्स के हवाले से बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.57-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले और 12GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. अब तक सामने आईं जानकारियों के मुताबिक इसमें कुल 6 कैमरे दिए जाएंगे. चार रियर में होंगे तो वहीं दो फ्रंट में. बहरहाल, लॉन्च के बाद ही सारी जानकारियां सामने आ पाएंगी.