scorecardresearch
 

Realme X3 SuperZoom रिव्यू: मिड-रेंज सेगमेंट का वैल्यू फॉर मनी फोन

Realme ने 25 जून को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme X3 SuperZoom को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है.

Advertisement
X
Realme X3 SuperZoom
Realme X3 SuperZoom

Advertisement

Realme ने 25 जून को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme X3 SuperZoom को लॉन्च किया था. इस डिवाइस को हमने रिव्यू किया है. यहां आप जान पाएंगे कि ये फोन खरीदने के लिहाज से कैसा है. इसकी खास बात ये है कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें कई हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 60X हाइब्रिड जूम सपोर्ट वाला कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये अपनी कीमत के लिहाज से Realme X2 Pro और OnePlus 7T का कंपटीटर है. X2 Pro की कीमत X3 SuperZoom से थोड़ी सी ज्यादा है, लेकिन X2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स थोड़े बेहतर हैं. वहीं, OnePlus 7T की कीमत ज्यादा भी है और ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशन्स X3 SuperZoom के लगभग जैसे या थोड़े कम ही हैं. ऐसे में इसे OnePlus 7T का कंपटीटर ज्यादा माना जा सकता है.

Advertisement

img_9318_072220073523.jpg

X3 SuperZoom के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. वहीं, OnePlus 7T के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.

img_9323_072220073542.jpg

X3 SuperZoom की खूबियों और खामियों के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे. इससे पहले इसके कंपटीटर यानी 7T के मेजर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बता दें. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ के साथ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा (2X ऑप्टिकल जूम), इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh बैटरी और OxygenOS मिलता है.

ये भी पढ़ें: Netflix भारत में कर रहा है सस्ते मोबाइल प्लान की टेस्टिंग

डिस्प्ले और डिजाइन:

Realme X3 SuperZoom की डिजाइन के बारे में बात करें तो ये देखने में रियलमी के बाकी फोन्स की तरह ही दिखता है. यहां वर्टिकल शेप वाला कैमरा पैनल टॉप लेफ्ट में मौजूद है. कंपनी अपने फोन्स के रियर पैनल में कुछ नया करती है. इसमें कंपनी ने आर्कटिक इंस्पायर्ड मैट फिनिश दिया है. फ्रेम मेटल का है और पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. ये राइट में है और काफी फास्ट भी है. लेफ्ट में वॉल्यूम रॉकर्स हैं. बॉटम पैनल में टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे है. ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और इसे होल्ड करने में ग्रिप भी अच्छी मिलती है. हालांकि डिजाइन में कुछ नयापन किया जा सकता था.

Advertisement

img_9325_072220073600.jpg

डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इसमें LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इसी वजह से इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं दिया जा सका. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये काफी स्मूद लगता है. साथ ही इसकी ब्राइटनेस भी अच्छी है और कलर्स भी काफी अच्छे दिखते हैं. यहां टॉप लेफ्ट में दो सेल्फी कैमरों के लिए डुअल-पंच होल कटआउट भी मौजूद है. कुल मिलाकर LCD पैनल होने के बावजूद आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी.

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर:

इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Adreno 640 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मौजूद है. ध्यान रहे ये एक हाई-एंड 4G प्रोसेसर है. हमने इसके 12GB रैम वेरिएंट का रिव्यू किया है. हमें इसे रेगुलर इस्तेमाल करने में, ऐप स्विचिंग में या मल्टी टास्किंग जैसे किसी भी टास्क को करने में कोई लैग महसूस नहीं हुआ. वहीं, गेमिंग के लिहाज से भी काफी अच्छा है. हेवी गेमिंग में थोड़ा सा हीट फिल कर सकते हैं, लेकिन इतना भी नहीं कि इसे होल्ड ना कर पाएं. क्योंकि इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. कुल मिलाकर आपको हार्डवेयर को लेकर कोई शिकायत नहीं आएगी.

Advertisement

img_9326_072220073617.jpg

साथ ही आपको बता दें इसमें Dolby Atmos और Hi-Res Audio का सपोर्ट है. हालांकि, सिंगल स्पीकर होने की वजह से आपको सराउंड या स्टीरियो आउटपुट नहीं मिलता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. कंपनी का ये UI चूंकि नया है, तो इसमें पहले से काफी इंप्रूवमेंट है और कई यूजफुल शॉर्टकट्स और फीचर्स मिलेंगे. इसमें रियलमी लैब के जरिए डुअल-ऑडियो मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे आप ब्लूटूथ ईयरफोन्स और वायर्ड ईयरफोन्स दोनों एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. बाकी हमेशा की तरह इस फोन में भी कई प्री-लोडेड ऐप्स दिए गए हैं. साथ ही ये स्पैमी नोटिफिकेशन भी भेजते हैं. इनमें से कुछ को आप डिसेबल कर सकते हैं. एक फीचर जो इसमें मिसिंग है, वो ऑसवेज ऑन डिस्प्ले का है.

बैटरी:

इस स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. 30W का चार्जर बॉक्स के साथ ही मिलेगा. इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग एक घंटे का वक्त लगता है और एक बार चार्ज हो जाने के बाद इसे आराम से पूरे दिन चलाया जा सकता है. वो भी तब जब इसमें हाई-एंड प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि, बहुत ज्यादा हेवी यूज में फिर से चार्जर की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement

कैमरा:

अब अंत में इसके कैमरे की बात करते हैं. जो कि एक तरह से इस फोन का मेन सेक्शन है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप के साथ 8MP सेंसर है. इसमें 5X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एस्ट्रो-फोटोग्राफी के लिए स्टारी मोड भी दिया गया है. वहीं, इसके डुअल सेल्फी कैमरे का प्राइमरी कैमरा 32MP का है और सेकेंडरी कैमरा 8MP का वाइड-एंगल कैमरा है.

इन चार रियर कैमरे और डुअल फ्रंट कैमरे में आपको काफी ऑप्शन्स मिलेंगे, जोकि रेगुलर ऑप्शन्स के मुकाबले अलग हैं. जैसे सेल्फी कैमरे में नाइट मोड सपोर्ट, रियर कैमरे में प्रो-नाइट मोड, ट्राईपॉड मोड, स्टारी मोड और वीडियो के लिए अल्ट्रा स्टीडी मोड जैसे मोड्स दिए गए हैं. वैसे ही मैक्रो कैमरे को छोड़कर बाकी सारे कैमरों को आप वीडियो के दौरान और नाइटमोड के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, 64MP कैमरे के लिए पूरी तरह से अलग ऑप्शन है. यानी आपको काफी सारे कैमरे और मोड्स के काफी सारे कॉम्बिनेशन मिलेंगे.

img_9331_072220073638.jpg

एक ओवरऑल तरीके से कैमरे की बात की जाए तो दिन में 60X हाइब्रिड जूम तक की फोटो, 5X जूम की फोटो, रेगुलर फोटो, बोके इफेक्ट वाली फोटो, मैक्रो कैमरे की फोटो और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे की फोटो सारी ही लगभग काफी अच्छी आती हैं. 5X ऑप्टिकल जूम वाली फोटो और 30X तक जूम वाली फोटो फोन की कीमत के लिहाज से काफी अच्छी है. पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप आमतौर पर महंगे फोन में दिया जाता है. रियलमी ने इसे मिड-रेंज फोन में उपलब्ध कराया है. इसी तरह वीडियो और सेल्फी कैमरा भी अच्छा रिस्पॉन्ड करता है.

नाइट में कैमरा थोड़ा स्ट्रगल करता है लेकिन आउटपुट इतना बुरा भी नहीं है. यूजर्स ज्यादा बेहतर क्वालिटी के लिए नाइटमोड में प्रो नाइट मोड और ट्राईपॉड मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्स्ट्रोफोटोग्राफी के लिए आपको स्टारी मोड भी मिलेगा. ओवरऑल कम कीमत होने के बाद भी कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. एक दिक्कत ये है कि नाइटमोड में कलर्स कुछ ज्यादा बूस्टेड लगते हैं.

Advertisement

फोटो सैंपल:

(तस्वीरें वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं)

img20200705184633_072220073248.jpg

img20200705184656_072220073305.jpg

img20200705184702_072220073321.jpg

img20200705192144_072220073336.jpg

img20200717225847_072220073353.jpg

img20200720195035_072220073406.jpg

img20200721141401_072220073423.jpg

img20200624193811_072220073439.jpg

img20200721192145_072220073457.jpg

बॉटम लाइन:

ये फोन 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में एक अच्छा ऑलराउंडर मिड-रेंज स्मार्टफोन है. स्मूद डिस्प्ले, बेहतरीन डे लाइट कैमरा, अच्छी बैटरी, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और फास्ट परफॉर्मेंस जैसी बातें इसे खास बनाती हैं. फोटोग्राफी लवर्स को ये खासतौर पर पसंद आएगा. हालांकि, नाइट कैमरे और डिजाइन को लेकर थोड़ा काम किया जा सकता था. ज्यादा वीडियो देखने वाले यूजर्स AMOLED डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स को मिस कर सकते हैं.

रेटिंग- 9/10

Advertisement
Advertisement