scorecardresearch
 

Realme X50 Pro 5G में मिलेगा 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले

Realme के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन X50 Pro 5G में 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मिलेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation, Realme X50 5G
Photo For Representation, Realme X50 5G

Advertisement

Realme अपना पहला 5G प्लैगशिप स्मार्टफोन 24 फरवरी को लॉन्च करने वाला है. इसे पहले MWC में लॉन्च किया जाना था, हालांकि, अब इवेंट कैंसिल हो जाने की वजह से Realme X50 Pro 5G को ऑनलाइन इवेंट में म्यूनिख में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे इस स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करते जा रही है. अब कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि Realme X50 Pro 5G में 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. यानी संभवत: कंपनी Realme X2 Pro वाला पैनल ही इस्तेमाल में लाएगी.

डिस्प्ले को लेकर ये जानकारियां रियलमी यूरोप ट्विटर हैंडल पर शेयर की गईं हैं. अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने से ये साफ है कि फिलहाल कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट को अडॉप्ट करने के लिए रेडी नहीं है. फिलहाल, पोको, सैमसंग और एसुस द्वारा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है. जल्द ही वनप्लस भी अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप में 120Hz डिस्प्ले देगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बड़ी बैटरी वाले Realme C3 की आज पहली सेल, कीमत 6,999 रुपये

अब तक ये जानकारी सार्वजनिक है कि Realme X50 Pro 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही ये ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी का पहला 5G डिवाइस होगा. साथ ही आपको बता दें रियलमी ने ये भी कंफर्म किया है कि X50 Pro 5G में 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

लीक्स से ये जानकारी मिली है कि Realme X50 Pro 5G में डुअल-होल पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया जाएगा. बेंचमार्किंग वेबसाइट Antutu पर मॉडल नंबर RMX2071 वाले स्मार्टफोन को पहले ही स्पॉट किया जा चुका है. इसने लेटेस्ट हार्डवेयर की मदद से 5,74,985 का स्कोर अचीव किया है. साथ ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Realme UI मिलेगा.

Advertisement
Advertisement