scorecardresearch
 

भारत में इतनी हो सकती है Realme X50 Pro 5G की कीमत, 24 फरवरी को हो रहा है लॉन्च

रियलमी भारत में 24 फरवरी को अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. ये स्मार्टफोन फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा.

Advertisement
X
Realme X50 Pro 5G Banner
Realme X50 Pro 5G Banner

Advertisement

Realme X50 Pro को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला रियलमी का पहला 5G स्मार्टफोन है.  PTI की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme X50 Pro 5G की कीमत भारत में 50 हजार रुपये के आसपास होगी. ये जानकारी कंपनी के एक अधिकारी ने नाम ना बताने के शर्त पर दी है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी तक भारत में 5G नेटवर्क्स का कमर्शियल रोलआउट नहीं हुआ है, फिर भी कंपनियां देश में 5G फोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. फिलहाल भारत में 24 फरवरी की लॉन्चिंग से पहले रियलमी ने अपकमिंग स्मार्टफोन की काफी सारी जानकारियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर कर दी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा

Advertisement

रियलमी के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी स्क्रीन भी दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी दिया जाएगा. उम्मीद ये भी है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलेगा. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी जा सकती है.

Realme X50 Pro 5G में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में पंच-होल कटआउट के साथ सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. साथ ही आपको बता दें एक ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी ने कंफर्म किया था कि Realme X50 Pro 5G के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा.

Advertisement
Advertisement