भारत में Realme XT को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट शेयर भी कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 64MP कैमरा दिया गया है. ये कंपनी का और भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 64MP कैमरा मिलेगा. रियलमी ने पहले ही Realme XT के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है. अब कंपनी ने ये जानकारी दी है कि Realme XT की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है.
फ्लिपकार्ट पर Realme XT की लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है. इस माइक्रोसाइट में 64MP कैमरे को लेकर जानकारी दी गई है. Realme XT के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. इस सेटअप में 64-मेगापिक्सल सैमसंग GW1 सेंसर, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा.
Realme XT में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच FHD+ (1080x2340) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें न्यू जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. Realme XT को प्रीमियम डिजाइन के साथ उतारा जाएगा. इसके फ्रंट और बैक में मेटल फ्रेम के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा.
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. यहां 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. ग्राहक इसे वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Realme XT एक नई सीरीज होगी. इसे Realme X के अपग्रेड के तौर पर नहीं उतारा जाएगा. 64MP क्वॉड कैमरा और प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ इसकी कीमत Realme X से ऊपर रखी जाएगी.