Realme ने शुक्रवार को भारत के पहले 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Realme XT को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GGB/64GB वेरिएंट की है. इसके दो वेरिएंट- 6GB/64GB और 8GB/128GB भी लॉन्च किए गए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल हमनें अभी इस स्मार्टफोन के साथ कुछ वक्त बिताया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. इसकी पहली सेल 16 सितंबर यानि सोमवार को है.
सबसे पहले इसके बैक पैनल की बात करें तो यहां काफी अट्रैक्टिव 3D ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है. यहां कॉनकेव पैटर्न में डिजाइन किसी खास एंगल से देखने पर नजर आता है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन पर्ल वाइट और पर्ल ब्लू वाले कलर ऑप्शन में मिलेगा. बहरहाल इसका बैक ग्लॉसी टेक्सचर वाला है, इसलिए फिंगरप्रिंट के निशान आसानी से नजर आने लगते हैं. कैमरा मॉड्यूल को यहां बैक में टॉप लेफ्ट में जगह दी गई है. बाकी बॉटम में आपको टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा. फोन काफी स्लिक और हल्का है.
डिस्प्ले की बात करें तो यहां 6.4-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट है और सारे कलर्स भी करेक्ट नजर आते हैं. यहां डिस्प्ले में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. ये भी काफी फास्ट रिएक्ट करता है. वैसे यहां पिन कोड और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में टच भी काफी स्मूद है.
सॉफ्टवेयर की बात करें यहां एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6 दिया गया है. रियलमी के कस्टम स्किन पहले से काफी बेहतर होते जा रहे हैं. इस बार कंपनी ने यहां फॉन्ट सेलेक्शन का ऑप्शन और डार्क मोड ऐड किया है. इसके अलावा इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलेगा. जहां टाइम, बैटरी और डेट देखा जा सकता है. बाकी फोन कुछ प्रीलोडेड ऐप्स के साथ आता है, जिन्हें रिमूव किया जा सकता है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दें यहां ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही हमारा यूनिट टॉप वेरिएंट है, यानी इसमें 8GB रैम दिया गया है. एक्चुअल परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां रेगुलर यूज में यहां कोई लैग नहीं है. आप आसानी से ऐप स्विचिंग और मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. फोन अपनी कीमत के लिहाज से काफी फास्ट और स्मूद है. बैटरी की बात करें हमनें इसे रेगुलर यूज में दिनभर चलाया है. अच्छी बात ये है कि इसमें 4,000mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
अब सबसे मेन पोर्शन यानी कैमरे की बात करें तो यहां 64MP प्राइमरी कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. एक ओवरऑल तौर पर बात करें तो यहां चारों कैमरे से डे लाइट में लिए गए सारे फोटोज काफी बढ़िया हैं. पोर्ट्रेट में काफी शार्पनेस है और 64MP कैमरा कमाल की डिटेल्स कवर करता है. हालांकि मैक्रो कैमरे में डिटेलिंग नहीं मिलती है. फिलहाल हमनें नाइटमोड में फोटोज ट्राई नहीं की है.+ ऐसे में इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुलमिलाकर 16 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में फास्ट प्रोसेसर, बेहतरीन डिस्प्ले और 64MP कैमरे के साथ ये फोन हमें पसंद आया है. इसका पूरा रिव्यू आप जल्द ही पढ़ पाएंगे.
फोटो सैंपल-
नोट- इमेज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.
Day Light
Portrait Shot
Ultra Macro