Realme ने भारत में अपने मोस्ट अवेटेड Realme XT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी भी मिलेगी.
Realme ने Realme XT को 4GGB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी है. इसकी बिक्री 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट पर होगी. वहीं कंपनी ने वायरलेस हेडफोन की कीमत 1,799 रुपये और पॉवर बैंक की कीमत 1,299 रुपये रखी है. साथ ही Realme ने जानकारी दी है की दिसंबर में Realme XT का 730G वर्ज़न उतारा जाएगा.
आपको बता दें Realme XT के अलावा कंपनी ने अपने Realme Buds Wireless हेडफोन और 10000mAh के रियलमी पावर बैंक को भी लॉन्च किया है. रियलमी बड्स वायरलेस हेडफोन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स और फ्लेक्सिबल नेकबैंड दिया है. ये हेडफोन IPX4 रेटिंग वाला है और ये स्वेट प्रूफ है. कंपनी का दावा है कि इसे 12 घंटों तक चलाया जा सकता है. यहां कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
दूसरी तरफ रियलमी के नए पावरबैंक की बात करें तो ये 10000mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसमें टाइप सी पोर्ट का भी सपोर्ट दिया गया है. ग्राहक इसे रेड, येलो और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Realme XT के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें ग्राहकों को प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का भी सपोर्ट मिलेगा. स्क्रीन लॉक के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में ही दिया गया है. साथ ही यहां फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मौजूद है.
Realme XT में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. Realme XT में के बॉटम में USB टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल सेंसर ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर है. वहीं दूसरे कैमरों की बात करें तो यहां 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेफ्थ सेंसर मौजूद है. फ्रंट में यहां वॉटरड्रॉप नॉच में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.