चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Realme YO डेज सेल की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. ये सेल कंपनी 60 लाख यूजर बेस पूरे होने की खुशी में आयोजित किया है. सेल की शुरुआत आज यानी 9 अप्रैल से हो रही है और ये सेल 12 अप्रैल तक जारी रहेगी. सेल के दौरान Realme 3, Realme 2 Pro, Realme U1 और Realme C1 स्मार्टफोन पर ग्राहकों को ऑफर मिलेगा. साथ ही इस दौरान फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जा रहा है.
Realme Yo Days सेल का फायदा ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी ले सकते है. कंपनी सेल के दौरान दो बार अपने Realme Bagpack को 1 रुपये में सेल करेगी. ये सेल 9 अप्रैल को 11:50 AM और 11 अप्रैल को भी 11:50AM को होगी.
सेल के दौरान Realme 3 की बात करें तो इसे आज यानी 9 अप्रैल को एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर होगी. साथ ही इसकी फ्लैश सेल 11 अप्रैल को भी होगी.
Realme 2 Pro की बात करें तो सेल के दौरान इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्काउंट स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट्स पर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर 1,000 रुपये का प्रीपेड ऑफर भी मिलेगा. प्रीपेड ऑफर के तहत 4GB+64GB वेरिएंट 10,990 रुपये में, 6GB+64GB वेरिएंट 12,990 रुपये में और 8GB+128GB वेरिएंट में 14,990 रुपये मिलेगा.
रिलयमी की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को फ्री रियलमी बड्स मिलेगा. ग्राहक इस ऑफर का फायगा 10 अप्रैल को 11 am से ले पाएंगे.
Realme U1 की बात करें तो ग्राहक इस स्मार्टफोन को 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अमेजन की वेबसाइट से 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. ये कीमत बेस वेरिएंट 3GB+64GB की होगी. वहीं 4GB+64GB वेरिएंट को ग्राहक 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे. सेल के दौरान दोनों वेरिएंट्स पर अमेजन पर 1,000 रुपये का प्रीपेड ऑफर भी मिलेगा. ऐसे में दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 10 अप्रैल को रियलमी की वेबसाइट से Realme U1 के नए 3GB + 64GB वेरिएंट को खरीदने वाले पहले 500 ग्राहकों को फ्री रियलमी ईयरबड्स मिलेगा. इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 10 अप्रैल को 12:00 pm से होगी.