scorecardresearch
 

Redmi 10 की लॉन्च डेट कन्फर्म, 10 हजार रुपये होगी कीमत, जानिए इसकी खास बातें

Redmi 10 Launch Date: रेडमी जल्द ही अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये के आसपास होगी. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दिया है. आइए जानते हैं Redmi 10 की खास बातें.

Advertisement
X
Redmi 10
Redmi 10
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Redmi 10 की लॉन्च डेट कन्फर्म
  • 17 मार्च को होगा लॉन्च
  • 10 हजार रुपये के करीब होगी कीमत

Redmi लगातार नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. ब्रांड ने इस हफ्ते ही दो स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में आते हैं. इसमें Plus वेरिएंट 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है.

Advertisement

कंपनी अब एंट्री लेवल सेगमेंट में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. अगले हफ्ते यानी 17 मार्च को ब्रांड Redmi 10 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ब्रांड ने इस फोन को Note 11 Pro सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान भी टीज किया था. 

Redmi 10 Price?

रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन अफोर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च होगा. इंडिया टुडे से बातचीत में Xiaomi के COO Muralikrishnan ने बताया कि इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये के आसपास होगी.

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 10 हजार रुपये के बजट वाले एक फोन को टीज कर दिया है और जल्द ही इसे इंट्रोड्यूश किया जाएगा. बता दें कि Redmi Note 11 की कीमत 13,499 रुपये है. ऐसे में कंपनी 10 से 13 हजार रुपये की कीमत के बीच में Redmi 10 को लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

ध्यान दें कि पिछले साल लॉन्च हुए Note 10 की कीमत 12,499 रुपये थी और इस साल कंपनी ने Note 11 सीरीज को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. Muralikrishnan ने बताया कि इस स्मार्टफोन में कंज्यूमर्स की पसंद का ख्याल रखा जाएगा और किसी भी पॉइंट पर समझौता नहीं होगा. स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है. 

Redmi 9 Specifications 

Redmi 10 को ब्रांड Redmi 9 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन 6.53-inch की IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा. फोन में Octa-core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है.

हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement