चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने आज चीन में बजट स्मार्टफोन Redmi 7 लॉन्च किया है. आज ही सैमसंग ने भारत में Galaxy A10 की बिक्री शुरू कर दी है. दोनों स्मार्टफोन लगभग एक ही बजट के हैं. Galaxy A10 भारत में 8,490 रुपये में मिल रहा है, जबकि Redmi 7 की शुरुआती कीमत चीन में 699 युआन है. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 7,100 रुपये का होता है.
--- Galaxy A10 की डिस्प्ले 6.2 इंच की है और ये HD+ है, जबकि Redmi 7 में भी 6.2 इंच की ही डिस्प्ले दी गई है.
--- मेमोरी वेरिएंट की बात करें तो Galaxy A10 सिर्फ एक वेरिएंट के साथ आता है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है. Redmi 7 तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ मिलेगा. 2GB/16GB, 3GB/32GB और 4GB/64GB.
--- प्रॉसेसर – Galaxy A10 में Exynos 7884 प्रॉसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है. Redmi 7 में Qualcomm Snapdragon 632 प्रॉसेसर दिया गया है.
--- Galaxy A10 में फोटॉग्रफी के लिए सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Redmi 7 में डुअल रियर कैमरा है. पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरे 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का है.
--- Galaxy A10 की बैटरी 3,400mAh की है जबकि, Redmi 7 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है.
--- दोनों ही स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं. ये दोनों स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.मोटे तौर पर देखें तो Galaxy A10 और Redmi 7 स्पेसिफिकेशन्स वाइज एक जैसे ही हैं. लेकिन Redmi 7 की बैटरी ज्यादा बड़ी है और साथ ही कैमरे की बात करें तो इस डिपार्टमेंट में भी Redmi 7 बाजी मारता है, क्योंकि इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है.
फिलहाल Redmi 7 भारत नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है इसे कंपनी जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.