scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi 7A की सेल आज, शुरुआती कीमत 5,799 रुपये

शाओमी के Redmi 7A की सेल आज भारत में होने जा रही है. इसकी शुरुआती कीमत 5,799 रुपये है.

Advertisement
X
Redmi 7A
Redmi 7A

Advertisement

भारत में आज शाओमी के बजट स्मार्टफोन Redmi 7A की सेल होने जा रही है. इस सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट पर की जाएगी. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 4,000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

Redmi 7A की कीमत भारत में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के लिए 5,799 रुपये और 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में खरीदने इन स्मार्टफोन्स का खरीदने का आज आखिरी दिन है. जुलाई के बाद इनकी कीमतें क्रमश: 5,999 रुपये और 6,199 रुपये हो जाएंगी. ग्राहक इसे मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

शाओमी की वेबसाइट पर जियो द्वारा 2,200 रुपये कैशबैक और 125GB एडिशनल डेटा मिलेगा. इसके अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे और 399 में मी प्रोटेक्ट ले पाएंगे. वहीं फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा नो-कॉस्टा EMI का फायदा भी ग्राहकों को दिया जाएगा.

Advertisement

Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनौ) सपोर्ट वाले Redmi 7A में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है और ये  एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB और 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यहां रियर में 12-मेगापिक्सल सोनी IMX486 सेंसर और PDAF लेंस के साथ दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement