scorecardresearch
 

अपकमिंग Redmi 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक

Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 8 को लेकर जानकारियां सामने आईं हैं. जानें इसमें क्या कुछ होगा खास.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • Redmi 8 के रियर में मिलेंगे दो कैमरे
  • चार कलर ऑप्शन में आएगा Redmi 8

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Redmi 8 के कुछ रेंडर्स लीक हुए हैं. इसमें फोन के फ्रंट, बैक और साइड को देखा जा सकता है. लीक्ड रेंडर्स से समझा जा सकता है कि शाओमी Redmi 8A से ली गईं कुछ अच्छी खूबियों को अपकमिंग स्मार्टफोन में रखेगा. इसमें USB टाइप-सी पोर्ट और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच वाला नया डिस्प्ले शामिल है. रेंडर्स के साथ-साथ Redmi 8 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं.

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर

मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा और ये स्मार्टफोन चार नए कलर ऑप्शन में आएगा. पहले ये जानकारी भी सामने आई थी कि इस अपकमिंग फोन में 8GB तक रैम मिलेगा. शाओमी फोकस्ड टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने Redmi 8 के रेंडर्स अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है. यहां बैक में दो सेंसर्स के साथ कैप्सूल शेप वाला कैमरा सेअटप और Redmi ब्रांडिंग के साथ ट्रेडिशनल फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है. यहां स्मार्टफोन के बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सिंगल स्पीकर ग्रिल, प्राइमरी माइक्रोफोन और एक USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. इस फोन में जरा सा कैमरा बंप भी दिख रहा है. इसके अलावा Redmi 8A की ही तरह यहां फ्रंट में Redmi लोगो के साथ चिन है.    

Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टिप्स्टर के मुताबिक ये अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10.0.1.3 पर चलेगा और ये चार कलर ऑप्शन- एश, ब्लू, ग्रीन और रेड में आएगा. जानकारी ये भी मिली है कि इसकी बॉडी प्लास्टिक की होगी और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा. फिलहाल शाओमी की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. ऐसे में इन जानकारियों की पुष्टि नहीं की जा सकती.

Advertisement
Advertisement