Redmi 8 को आज भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस बजट स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसकी खासियत इसकी बड़ी बैटरी है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है.
Redmi 8 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. हालांकि 4GB + 64GB वेरिएंट के पहले 5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री ऑफर के तौर पर 7,999 रुपये में की जा रही है.
सेल की शुरुआत 12pm IST से होगी और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी के वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. Redmi 8 ग्राहकों के लिए ऐमेरॉल्ड ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर वेरिएंट्स में मौजूद होगा. आपकी जानकारी रहे कि इसे पिछले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.
Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 4GB रैम, डुअल रियर कैमरा सेटअप (12MP + 2MP), फ्रंट में 8MP कैमरा और 64GB तक स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा यहां USB टाइप-C पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.