scorecardresearch
 

अगले साल Q1 में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का Redmi 9, सामने आई जानकारी

Xiaomi ने भारत में अक्टूबर में Redmi 8 को लॉन्च किया था. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इसके अपग्रेड को लाने की भी तैयारी पूरी कर ली है और इसे 2020 के Q1 में ही लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
X
Redmi 8
Redmi 8

Advertisement

  • भारत में अक्टूबर में लॉन्च हुआ था Redmi 8
  • Redmi 9 में मिल सकता है MTK G70 प्रोसेसर
Xiaomi ने भारत में अक्टूबर में Redmi 8 को लॉन्च किया था. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इसके अपग्रेड को लाने की भी तैयारी पूरी कर ली है और इसे 2020 के Q1 में ही लॉन्च किया जा सकता है. संभवत: इसे Redmi 9 कहा जा सकता है. साथ ही इस फोन में 4GB रैम के साथ MediaTek G70 प्रोसेसर होने की भी जानकारी मिली है. एक हालिया लीक ये जानकारी मिली है कि Redmi 9 अपने पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा ज्यादा बेहतर होगा. हालांकि इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं.  

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 9 में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालांकि इस प्रोसेसर की घोषणा अभी नहीं की गई है. ये प्रोसेसर बजट स्मार्टफोन्स को ध्यान में रखकर उतारा जाएगा. ये पहली बार है जब इस प्रोसेसर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी मिली है. नाम के लिहाज से बात करें तो Helio G70 को MediaTek के पोर्टफोलियो में  Helio G90 और Helio G90T के बीच रखा जा सकता है. ये प्रोसेसर गेमिंग फोकस्ड हो सकते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 9 में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ कम से कम 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. हालांकि इसके और भी वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं. अभी तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा और हार्डवेयर संबंधित जानकारियां सामने नहीं आईं हैं. हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके रियर में कम से कम डुअल कैमरा सेटअप जरूर दिया जाएगा. क्योंकि Redmi 8 में यही सेटअप था.

मिली जानकारी के मुताबिक Redmi 9 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. चर्चा है कि इस अपकमिंग शाओमी फोन का डायमेंशन पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा होगा. Redmi 9 को Q1 2020 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है और इसके बाद भारत में इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement