scorecardresearch
 

Redmi Go 'फटाफट' रिव्यू - पढ़े 4,499 रु. का फोन कैसा काम करता है

Redmi Go एंट्री लेवल स्मार्टफोन - इसकी बिक्री 22 मार्च से होगी और आज इसे लॉन्च किया गया है. इस फोन की बैटरी 3,000mAh की है और इसमें Android Go एडिशन दिया गया है.

Advertisement
X
Redmi Go
Redmi Go

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go लॉन्च कर दिया है. इसक कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 22 मार्च से फ्लिपकार्ट पर होगी. इस स्मार्टफोन में Android Oreo Go Edition दिया गया है.

कुछ समय के लिए हमने इस स्मार्टफोन को यूज किया है और इस आधार पर इसका क्विक रिव्यू है.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी – Redmi Go की बॉडी हार्ड प्लास्टिक की है और रियर से कर्व्ड है इसलिए होल्ड करने में कॉम्फर्टेबल है. फोन में बेजल्स हैं, और पुराने रेडमी फोन की तरह नीचे की तरफ टच बेस्ड नेविगेशन कीज दी गई हैं. रियर पैनल के ठीक ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के नीचे स्पीकर ग्रिल के साथ माइक्रो यूएसबी जैक है और उपर हेडफोन जैक दिया गया है.

Advertisement

img_6130_031919041546.jpg

डिस्प्ले – Redmi Go में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो काफी ब्राइट है. टच स्क्रीन अच्छा काम करता है और लैग नहीं करता. धूप में इसे देखने में थोड़ी परेशानी हुई है, लेकिन इनडोर में स्क्रीन बेहतर दिखती है.

परफॉर्मेंस – क्विक रिव्यू में परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादा बात नहीं की जा सकती है. इस फोन में 1GB रैम के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है. चूंकि कुछ समय यूज करके इसकी परफॉर्मेंस नहीं जांच सकते हैं. यूज करना आसान है, एक साथ गूगल गो के कई ऐप्स चला सकते हैं हैंग नहीं करता है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना भी आसान है और इसे आप स्लो नहीं कह सकते हैं. होम डिस्प्ले पर गूगल सर्च का ऑप्शन है जिसे आप यूज कर सकते हैं. 

redmi-go-back_031919050352.jpg

img_6135_031919041821.jpg

सॉफ्टवेयर – इस फोन में Android Oreo Go Edition दिया गया है जो इसकी सबसे अच्छी बात है. यह कापी सिंपल है और इसमें गूगल के गो एडिशन ऐप्स दिए गए हैं. इसके साथ ही पहले से इंस्टॉल्ड कुछ ऐप्स हैं, इनमें ऐमोजॉन, फाइल्स और क्लीनर ऐप्स शामिल हैं. हमने गूगल गो ऐप्स यूज किए हैं और इस स्मार्टफोन में ये अच्छा रिस्पॉन्स देते हैं. इसमें दिया गया फेसबुक लाइट ऐप भी अच्छा काम करता है और इसमें भी कोई लैग नहीं है. आप इसमें लाइट ऐप्स के साथ मेन स्ट्रीम ऐप भी यूज कर सकते हैं, लेकिन फोन इससे स्लो हो सकता है.

Advertisement

img_6134_031919041956.jpg

कैमरा – रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं और 4,499 रुपये के हिसाब से तस्वीरें वाकाई अच्छी हैं. ज्यादा डीटेलिंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी डिसेंट तस्वीर कह सकते हैं. एचडीआर का भी ऑप्शन है जिसे ऑन ऑफ और ऑटो मोड पर सेलेक्ट कर सकते हैं. अच्छी रौशनी में तस्वीरें ठीक आती हैं. हालांकि लागातार कैमरा यूज करने पर थोड़ा लैग करता है और फोटोज को प्रोसेस हो कर ओपन होने में भी थोड़ा समय लगता है. सेल्फी कैमरे से थोड़ी ब्लर्ड तस्वीर आती है, लेकिन फोकस होने में समय लगता है अगर ठीक से क्लिक करते हैं तो सेल्फी की भी क्वॉलिटी ठीक आएगी. आप Redmi Go के कैमरे फास्ट फोटॉग्रफी की उम्मीद तो नहीं ही कर सकते हैं.

Redmi Go से क्लिक की गई तस्वीरें.

sample-1_031919042327.jpg

sample-2_031919042626.jpg

Redmi Go – लगभग सभी फ्रंट पर एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है. इसमें 1GB रैम के साथ 8GB की मेमोरी दी गई है. ट्रिपल स्लॉट है – यानी दो सिम और एक मेमेरी कार्ड लगा सकते हैं. कार्ड के जरिए मेमोरी 128GB तक बढ़ा सकते हैं. सॉफ्टवेयर स्मूद है और इसमें Android Oreo Go Edition दिया गया है. फिलहाल मार्केट में इस रेंज में इस फोन को टक्कर देने वाले प्रभावी स्मार्टफोन कम ही हैं. फुल रिव्यू में हम Redmi Go के बारे में विस्तार से बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement