scorecardresearch
 

Xiaomi ने पेश किया Redmi Go स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

Redmi Go शाओमी ने अपमे सब-ब्रांड रेडमी के तहत एक नए स्मार्टफोन रेडमी गो की घोषणा की है. जानें क्या हैं खूबियां.

Advertisement
X
Redmi Go
Redmi Go

Advertisement

चीनी टेक कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड Redmi ने अपने नए रेडमी गो स्मार्टफोन को आखिरकार पेश कर दिया है. उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा. हालांकि कंपनी की ओर इस बारे में आधिकारिक पुष्टि बाकी है. फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां सार्वजनिक नहीं की हैं. कंपनी के मुताबिक, इस फोन में 5-इंच HD स्क्रीन और क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि सीरीज की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है. लेकिन एक लीक रिपोर्ट में से जानकारी मिली थी कि इसमें क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Redmi Go के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी के एक ट्वीट के मुताबिक, Redmi Go में 5-इंच HD स्क्रीन दी गई और इसमें क्वॉलकॉम का क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है. इसके अलावा कंपनी ने इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.

Advertisement

फिलहाल ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी साफ नहीं है लेकिन पूरी उम्मीद है कि एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) इसमें मौजूद होगा. ऐसे में ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन होगा. शाओमी ने इससे पहले एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड फोन पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि शाओमी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में ये साफ हो रहा है कि ये स्मार्टफोन- ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

कंपनी ने फिलहाल ये जानकारी भी नहीं दी है कि इस स्मार्टफोन को किन बाजारों में उतारा जाएगा. साथ ही इसकी कीमत के संदर्भ में भी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. जर्मन वेबसाइट WinFuture की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Go में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. जहां माइक्रोएसडी का भी सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट भी होगा. रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की कीमत भी बताई गई थी. जोकि EUR 80 (लगभग 6,500 रुपये) थी.

Advertisement
Advertisement