Xiaomi का सब ब्रांड Redmi जल्द ही Redmi K30 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. अब खबर ये है कि कंपनी Redmi K20 Pro की बिक्री बंद कर सकती है. Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट Lu Weibing ने चीनी सोशल नेटवर्क Weibo पर ये कन्फर्म किया है.
हालांकि उन्होंने Redmi K20 के बारे में कुछ भी नहीं कहा है यानी सिर्फ Pro वेरिएंट की ही बिक्री बंद की जाएगी. हालांकि अब तक Xiaomi ने Redmi K30 Pro के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है और न ही इसका कोई टीजर आया है.
Lu Weibing ने अपने पोस्ट में कहा है कि Redmi K20 Pro की बिक्री इस महीने के बाद से बंद कर दी जाएगी. इससे अब पूरी उम्मीद है कि जल्द ही Redmi K30 Pro लॉन्च किया जाएगा.
भारत में Redmi K20 Pro की बिक्री बंद होगी या नहीं, फिलहाल ये साफ नहीं है. क्योंकि Redmi K30 Pro को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद भारत में पेश किया जाएगा. हाल ही में भारतीय मार्केट में Redmi K30 को POCO X2 के नाम से रिब्रांड करके लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें - 10 हजार रुपये के रेंज में ये हैं 5 बेस्ट एंड्रॉयड बेस्ड Smart TV
Redmi K30 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ 8GB रैम दिया जाएगा और ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलेगा.Redmi K30 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और इसमें Sony IMX686 सेंसर यूज किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 33w फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी.