Redmi K20 Pro और Redmi K20 की लॉन्चिंग आज होने जा रही है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को 2pm CST (11:30am IST) को बीजिंग, चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. शाओमी अपने सोशल मीडिया हैंडल से Redmi K20 को लेकर पिछले काफी दिनों से टीज कर रहा है. कंपनी ने इसे 'फ्लैगशिप किलर 2.0' कहा है और इसे संभवत: हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 7 के मुकाबले में उतारा जाएगा.
Redmi K20 सीरीज में अब तक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855, गेम टर्बो 2.0 और 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. नए फोन्स के साथ-साथ रेडमी सीरीज के लैपटॉप RedmiBook को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग वीबो पर ऑफिशियल रेडमी अकाउंट और शाओमी वेबसाइट पर की जाएगी.
चीन में Redmi K20 की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और ग्राहक CNY 100 (लगभग 1,000 रुपये) देकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. Redmi K20 और Redmi K20 Pro की आधिकारिक कीमत आज इवेंट के दौरान बताई जाएगी. शाओमी इंडिया ने पहले ही जानकारी दे दी है कि Redmi K20 को भारत लाया जाएगा.
हाल ही में एक लीक से जानकारी मिली थी कि Redmi K20 Pro को CNY 2,599 (लगभग 26,200 रुपये) की शुरुआती में सेल किया जाएगा. ये कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट की होगी. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 28,200 रुपये) और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 30,200 रुपये) रखी जाएगी.
हाल के कई लीक्स से दोनों स्मार्टफोन्स की कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां पहले ही मिल चुकी हैं. Redmi K20 Pro में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी सामने आई है. साथ ही इन फोन्स में 6.39-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले भी दिए जाने की जानकारी सामने आई है.