scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Redmi K20 की फोटो, सामने आईं ये जानकारियां

शाओमी जल्द ही अपने Redmi K20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi K20 Leaked Image
Xiaomi Redmi K20 Leaked Image

Advertisement

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi की ओर से जल्द एक ही बड़ी लॉन्चिंग होने वाली है और ये Redmi K20 के रूप में होने वाली है. ये स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में है. ये रेडमी ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे. सारे रेडमी डिवाइसेस की तरह ही जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मुकाबला सैमसंग, वनप्लस और हॉनर के स्मार्टफोन्स से रहेगा. हाल फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां और तस्वीरें सार्वजनिक हुईं हैं. अब इस स्मार्टफोन की एक आधिकारिक तस्वीर लीक हो गई है, जहां इस स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक से देखा जा सकता है.

लीक पोस्टर से ये मालूम हो रहा है कि इसमें पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi Mi MIX 3 की तरह बेजल्स नहीं होंगे और नॉच भी नहीं होगा. साथ ही बॉटन चीन भी काफी पतला नजर आ रहा है. इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. इन सबके अलावा इस स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा.

Advertisement

रियर पैनल की बात करें तो यहां रेडमी ने लेआउट को लेकर कुछ अलग किया है और रियर में ट्रिपल कैमरा सेअटप दिया गया है. ट्रिपल कैमरा सेटअप को सेंटर में दिया गया है और बैक पैनल में यूनिक ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है. रेडमी की बैजिंग भी काफी अलग तरह से दी गई है.

redmi-k20-snapdragon-730-poste-770x2018_052519052701.jpg

पोस्टर से कुछ खास फीचर्स भी सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है. प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर हो सकता है. साथ ही इसमें 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है. चर्चा ये भी है कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी जाएगी. ध्यान रहे ये स्पेसफिकेशन्स केवल Redmi K20 के है.

चर्चा है कि कंपनी एक दूसरे मॉडल Redmi K20 Pro को भी लॉन्च करेगी, जिसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है. शाओमी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि K सीरीज को भारत लाया जा सकेगा और पूरी संभावना है कि K20 Pro को भी भारत में जल्द ही उतारा जाएगा. शाओमी इंडिया के VP मनु कुमार जैन ने हाल ही में अपने ट्वीट में ये जानकारी दी थी कि कंपनी एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसमें स्नैपड्रैगन 700 सीरीज का प्रोसेसर दिया जाएगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Redmi K20 और Redmi K20 Pro दोनों ही स्मार्टफोन को भारत में उतारा जा सकता है.

Advertisement

Redmi K20 का मुकाबला भारतीय बाजार में रियलमी के अपकमिंग Realme X से होगा. जोकि भारतीय बाजार में एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
Advertisement