Redmi K30 5G 10GB को TENAA में स्पॉट किया गया है. ऐसे में संभव है कि इस 5G फोन का एक और स्टोरेज वेरिएंट उतारा जा सकता है. Redmi K30 और Redmi K30 5G फोन्स को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और इसके बाद TENAA में 12GB रैम ऑप्शन को भी स्पॉट किया गया था. अब Remi K30 5G को TENAA पर एक बार फिर स्पॉट किया गया है. इस बार यहां 10GB रैम ऑप्शन को देखा गया है. TENAA लिस्टिंग में 6GB, 8GB, और 10GB रैम ऑप्शन और 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिखाई दिए हैं.
इस नए TENAA लिस्टिंग में Redmi K30 5G को मॉडल नंबर M2001G7AC के साथ देखा गया है और यहां लिस्ट में 10GB रैम वेरिएंट भी मौजूद है. इससे ये माना जा सकता है कि ये जल्द ही लॉन्च हो सकता है. 10GB रैम ऑप्शन को 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. लिस्ट में मॉडल नंबर 12GB रैम ऑप्शन की तुलना में अलग है. इसे पहले स्पॉट किया गया था. इसका मॉडल नंबर M2001G7AE था ना कि M2001G7AC था. ऐसे में साफ नहीं है कि शाओमी किसे लॉन्च करेगा.
फिलहाल Xiaomi 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन को टॉप मॉडल के तौर पर चीन में ऑफर करता है और इसकी कीमत CNY 2,899 (लगभग 29,100 रुपये) है. अगर कंपनी 10GB या 12GB रैम ऑप्शन में से किसी एक को ऑफर करती है, तो इसकी कीमत टॉप मॉडल से थोड़ी ही रखी जाएगी.
रैम ऑप्शन के अलावा TENAA लिस्टिंग के बाकी स्पेक्स पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi K30 5G की ही तरह हैं. ये फोन MIUI 11 पर चलता है और ये 6.67-इंच फुल-HD+ होल पंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलती है और साथ ही में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.