scorecardresearch
 

Redmi का आज बड़ा इवेंट, K30 स्मार्टफोन समेत लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Redmi K30 की लॉन्चिंग होने जा रही है. इस फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग आज चीन में होगी और इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग ऑनलाइन की जाएगी.

Advertisement
X
Redmi K30/ Credit- Weibo
Redmi K30/ Credit- Weibo

Advertisement

  • Redmi K30 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर
  • ये स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा

Redmi K30 की लॉन्चिंग होने जा रही है. इस फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग आज चीन में होगी और इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग ऑनलाइन की जाएगी. Redmi K30 के साथ-साथ शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी द्वारा आज नए लैपटॉप के तौर पर RedmiBook 13 को भी लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी इवेंट के दौरान Redmi स्मार्ट स्पीकर और Redmi AC2100 Wi-Fi राउटर की भी लॉन्चिंग करेगी.

Redmi K30 में 64MP सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर और 5G सपोर्ट मिलेगा. साथ ही ये रेडमी फोन पहला होगा, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा. Redmi K30 के लिए चीन में इवेंट की शुरुआत 2pm CST एशिया (11:30am IST) से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Redmi वीबो अकाउंट से चाइनीज में होगी.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Redmi K30 में 64MP का प्राइमरी सेंसर होगा. ये कैमरा क्वॉड रियर कैमरे का हिस्सा होगा. इसके अलावा यहां 2cm मैक्रो लेंस और एक 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी होगा. Redmi K30 में डु्अल-सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा. इसमें 20MP का सेंसर शामिल होगा.

Advertisement

क्वॉलकॉम टेक समिट के दौरान शाओमी ने ये घोषणा की थी कि Redmi K30 में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया जाएगा. ये नया प्रोसेसर 5G सपोर्ट के साथ आएगा. हालांकि रेडमी जनरल मैनेजर Lu Weibing ने हाल ही में ये भी पुष्टि की है कि Redmi K30 का एक 4G वेरिएंट भी आएगा.

जारी टीजर के मुताबिक Redmi K20 के इस अपग्रेड में 6.67-इंच डिस्प्ले मिलेगा और फ्रंट में पंच होल डिजाइन भी देखने को मिलेगा. साथ ही इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement