Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi K50 Ultra को पेश किया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा ये फोन 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है. यहां पर इस फोन की दूसरी डिटेल्स बता रहे हैं.
Redmi K50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi K50 Ultra को में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ आता है. इसमें वेपर चैंबर कूलिंग और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Redmi K50 Ultra में 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक का स्टोरेज दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें कंपनी ने 5,00mAh बैटरी का यूज किया है. ये 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. फोन के फ्रंट सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Redmi K50 Ultra की कीमत और उपलब्धता
Redmi K50 Ultra की उपलब्धता के बारे में बात करें तो इसे अभी फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. Redmi K50 Ultra की कीमत में चीनी मार्केट में CNY 2999 (35,500 रुपये)से शुरू होती है.
ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल में 12GB रैम के साथ 512GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत CNY 4,199 (लगभग 50 हजार रुपये) रखी गई है.