Redmi Note 11 series के स्मार्टफोन्स को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया. शाओमी के Redmi Note सीरीज के फोन काफी पॉपुलर रहे हैं. इस नई सीरीज के तहत तीन फोन्स- Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को लॉन्च किए गए हैं. आइए यहां जानते हैं इन तीनों फोन्स के फुल स्पेसिफिकेशन्स.
Redmi Note 11 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है और इसे ब्लैक रियाल्म, शैलो ड्रीम गैलेक्सी और स्लाइट मिंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, Redmi Note 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है. इसी तरह Redmi Note 11 Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) तय की गई है. इन दोनों प्रो मॉडल्स को मिस्टी फॉरेस्ट, मिस्टीरियस, ब्लैक, शैलो ड्रीम गैलेक्सी और टाइम क्वाइट पर्पल कलर में पेश किया गया है.
Redmi Note 11 series के स्पेसिफिकेशन्स
सॉफ्टवेयर:
सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलते हैं.
डिस्प्ले:
Redmi Note 11 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD डिस्प्ले और Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
प्रोसेसर:
Redmi Note 11 में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, दोनों प्रो मॉडल्स में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरा:
Redmi Note 11 के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन्स 16MP का कैमरा मौजूद है.
बैटरी:
Redmi Note 11 में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. वहीं, Redmi Note 11 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और Redmi Note 11 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है.
फिंगरप्रिंट सेंसर:
फिंगरप्रिंट सेंसर तीनों ही स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड है.