scorecardresearch
 

Redmi Note 11 SE आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, खरीदने पर मिलेगी इतने रुपये की छूट

Redmi Note 11 SE First Sale in India: देश में आज पहली बार Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11 SE को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसको आज खरीदने पर कंपनी डिस्काउंट भी दे रही है. यहां इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
Redmi Note 11 SE
Redmi Note 11 SE

Redmi Note 11 SE को कुछ समय पहले पेश किया गया था. अब इसे आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. Redmi Note 11 SE को कंपनी ने 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट में पेश किया है. आज खरीदने पर इस फोन के साथ कंपनी ऑफर भी दे रही है. 

Advertisement

Redmi Note 11 SE की सेल

Redmi Note 11 SE को ई-कॉमर्स साइट Flipkart या Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसको आज खरीदने पर कंपनी की ओर से ऑफर भी दिया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 11 SE के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इस मोबाइल के साथ कंपनी बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1250 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. 

जबकि इसी बैंक Non-EMI ट्रांजैक्श पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर एडिशनल 500 रुपये का भी ऑफ दिया जा रहा है. कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इस पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. 

Advertisement

Redmi Note 11 SE के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला Redmi Note 11SE एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. इसमें 6.43-inch की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसमें 1100 Nits की पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन दी गई है. इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. 

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें को इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

डिवाइस डुअल स्पीकर, USB टाइप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.  

Advertisement
Advertisement