Redmi Note 12 Series को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. अब आज इस सीरीज को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इस सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन्स 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. पिछली सीरीज के मुकाबले इस सीरीज की कीमत ज्यादा है. इस सीरीज में Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ शामिल हैं.
कीमत और ऑफर
Redmi Note 12 की कीमत 4GB+128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि 6GB+128GB वैरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे. फोन को Amazon या Mi की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. कंपनी इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस फोन को खरीदने पर 1500 रुपये की छूट ले सकते हैं. जबकि पुराने Xiaomi/ Mi या Redmi स्मार्टफोन यूजर्स को भी एडिशनल छूट दी जा रही है.
Redmi Note 12 Pro तीन वैरिएंट्स में आता है. इसके बेस वैरिएंट को 24,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसमें 6GB+128GB स्टोरेज दिया गया है. जबकि 8GB+128GB के लिए आपको 26,999 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि इसके टॉप मॉडल में 8GB+256GB की मेमोरी दी गई है जिसके लिए आपको 27,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके साथ बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. इससे आप ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ 3000 रुपये की छूट का फायदा ले सकते हैं.
Redmi Note 12 Pro+ की बात करें तो इसके लिए आपको 29,999 रुपये खर्च करने होंगे. ये कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है. जिसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एडिशनल 3 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इन फोन्स को Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी की जाएगी. फोन को Mi Home और Mi Studio के अलावा Mi के प्रीफर्ड पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं.