scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi Note 4 में हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची बच्चे की जान

Redmi Note 4 फटने के बाद अब कस्टमर का कहना है कि कुछ देर पहले अगर फोन फटा होता तो उनका बेटा घायल हो सकता था.

Advertisement
X
Redmi Note 4
Redmi Note 4

Advertisement

  • कस्टमर का दावा है कि कंपनी इसे ऐक्सिडेंट बता रही है.
  • फोन में दो बार हुआ ब्लास्ट, फिर लग गई आग.

Xiaomi Redmi Note 4 फटने की खबर है. Note सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है. यह घटना 4 अक्टूबर शाम छह बजे की है. AIIMS में काम कर रहे डॉ. अंकुर खंडेलवाल ने aajtak.in को बताया है कि फोन टेबल पर रखा था और दो बार ब्लास्ट हुए और फोन में आग लग गई. उन्होंने कहा है कि वो इसके बाद सर्विस सेंटर गए, लेकिन कंपनी कह रही है कि ये एक ऐक्सिडेंट है और ये किसी के भी साथ हो सकता है.

हालांकि डॉ. खंडेलवाल का कहना है कि इस फोन में कभी कोई दिक्कत नहीं आई और ये सही से काम कर रहा था. लेकिन 4 अक्टूबर को फोन अचानक फट गया. उन्होंने कहा है, ‘मेरा बेटा इस फोन में एक गेम खेल रहा था मैने उसे मना किया और फोन लेकर टेबल पर रख दिया. 5 से 6 मिनट के बाद फोन में ब्लास्ट हो गया और फोन में आग भी लग गई. फोन दो बार ब्लास्ट हुआ और इससे धुंआ भी निकलने लगा’

Advertisement

उन्होंने कहा कि फोन फटने के बाद उन्होंने चिमटे से फोन उठा कर पानी से भरी बाल्टी में डाला और फिर कस्टमर केयर से संपर्क किया. उन्होंने नेहरू प्लेस के एक सर्विस सेंटर में फोन सबमिट कर दिया और हमारे साथ इसकी रिसीट भी शेयर की है. उनका कहना है कि कंपनी ने ये भी माना है कि फोन में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन फिर भी ये ऐक्सिडेंट है और ऐसा हो सकता है.

mi-blast-moss_101419034603.jpg

शाओमी की तरफ से उन्हें कहा गया कि चूंकि फोन फटा है, इसलिए कंपनी आपको फोन का आधा पैसा रिफंड कर देगी. डॉ. अंकुर ने कहा है कि शर्त ये रखी गई है कि अगर वो Redmi Note 4 फिर से खरीदते हैं तो ही उन्हें 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा, वर्ना रिफंड नहीं मिलेगा. डॉ. अंकुर खंडेलवाल का कहना है कि वो एक डॉक्टर हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा है कि अगर फोन कुछ देर पहले फटा होता तो उनके बच्चे के साथ अनहोनी हो सकती थी. 

अब डॉ. अंकुर की मांग है कि कंपनी फुल पैसा रिफंड करे या फिर वो कंज्यूमर कोर्ट में जाएंगे. उन्होंने कहा कि फोन यूज करने के लिए खरीदते हैं और लंबे समय से फोन यूज कर रहे हैं. अगर कंपनियां इस तरह के फोन बनाएंगी तो लोगों का बड़ा नुकसान हो सकता है.

Advertisement

डॉ. खंडेलवाल ने बताया है इस स्मार्टफोन का चार्जर कहीं खो गया था और इसलिए वो 8 या 9 महीने से फोन को दूसरे चार्जर से चार्ज कर रहे थे.  लेकिन बाद में उन्होंने ये साफ किया है कि वो  चार्जर उन्होंने शाओमी से ही खरीदा था. उनका कहना है कि इस दौरान फोन कभी भी न तो गर्म हुआ न ही फोन की बैटरी में कोई दिक्कत आई है.

Advertisement
Advertisement