scorecardresearch
 

Redmi Note 4 के लिए प्री-ऑर्डर आज, ऐसे कराएं बुकिंग

प्री ऑर्डर करने के बाद यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. कंपनी ने दावा किया है कि पांच दिनों के भीतर स्मार्टफोन भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन खरीदने पर कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
X
Redmi Note 4
Redmi Note 4

Advertisement

चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी Xiaomi ने अपने नोट सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 4 के लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से इसकी प्री बुकिंग 12 बजे से शुरू होगी.

प्री ऑर्डर करने के बाद यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. कंपनी ने दावा किया है कि पांच दिनों के भीतर स्मार्टफोन भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन खरीदने पर कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन नहीं दिया जाएगा.

कस्टमर्स अगर चाहें तो स्मार्टफोन शिप होने से पहले कैंसिल कर सकते हैं. कंपनी ने प्री ऑर्डर पर कई लिमिट नहीं रखी है.

इससे पहले तक कंपन फ्लैश सेल के जरिए बिक्री करती थी, लेकिन इस बार Xiaomi ने प्री ऑर्डर का कॉन्सेप्ट शुरू किया है. कंपनी के मुताबिक पहली बार Redmi Note 4 ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी बेचा ज जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि अभी तक इसके 1 मिलियन हैंडसेट बेचे जा चुके हैं.

Advertisement

अगर आपके इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं पता तो जान लीजिए.

मिड बजट का है फोन
इसे 2GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज , 3GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसकी कीमत क्रमशः 9,999, 10,999 और 12,999 रुपये है.

स्पीकर की बदली जगह
फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है जबकी Note3 की 8.54mm थी. Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है.

कैसा है फोन का कैमरा
अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.

कनेक्टिवि‍टी फीचर्स
क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है. फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है.

Advertisement
Advertisement