scorecardresearch
 

Redmi Note 4 की सेल आज, यहां से खरीद सकते हैं

पहले वैरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है जबकि 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.

Advertisement
X
Redmi Note 4
Redmi Note 4

Advertisement

Xiaomi के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक Redmi Note 4 की सेल आज है. दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और Flipkart की वेबसाइट पर मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत 9999 रुपये है और इसे भारत में जनवरी में लॉन्च किया गया था.

कंपनी के दावे के मुताबिक यह शाओमी का भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है . भारतीय बाजार में यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. पहले वैरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है जबकि 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.

ये हैं इसके फीचर्स जो इसे Redmi Note 3 से बेहतर बनाते हैं.

स्पीकर की बदली जगह
फोन Redmi Note4 की मोटाई 8.4mm है जबकी Note3 की 8.54mm थी. Note 4 में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए स्पीकर को बॉटम में प्लेस किया गया है. इसे ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है.

Advertisement

कैसा है फोन का कैमरा
अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा.

कनेक्टिवि‍टी फीचर्स
क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है. फोन सभी डिवाइस से क्नेक्ट हो जाने वाला रिमोट सेंसर फीचर से लैस है.

Advertisement
Advertisement