scorecardresearch
 

Xiaomi के स्मार्टफोन और TV पर मिल रहा है डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Discounts On Xiaomi Products भारत में शाओमी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट में Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 समेत Mi TV 4 Pro मॉडल्स भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2

Advertisement

Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 पर भारत में लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन तीनों स्मार्टफोन्स को अमेजन, फ्लिपकार्ट और एमआई की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. एक सयम तक बेस्ट स्मार्टफोन रहे Redmi Note 5 Pro को लेटेस्ट प्रमोशनल ऑफर के तहत 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है.

इसी तरह 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद Redmi Y2 को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. फोन्स के अलावा शाओमी के  Mi TV 4A Pro 49 और Mi TV 4 Pro 55 मॉडलों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट 7 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे.

विस्तार से डिस्काउंट्स की बात करें तो Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम मॉडल को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं 6GB रैम वेरिएंट को 11,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये दोनों वेरिएंट आमतौर पर क्रमश: 12,999 रुपये और 13,999 रुपये की कीमत में सेल किए जाते हैं.

Advertisement

Redmi Y2 की बात करें तो इसके 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी ग्राहक 1,000 रुपये की छूट का फायदा अमेजन, फ्लिपकार्ट और एमआई की वेबसाइट से उठा सकते हैं.   

इसके बाद Xiaomi के Mi A2 की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज की बिक्री 14,999 रुपये में हो रही है. ये वेरिएंट्स क्रमश: 13,999 रुपये और 15,999 रुपये में उपलब्ध रहते हैं.

फोन्स पर डिस्काउंट के अलावा शाओमी अपने Mi TV 4A Pro 49 पर भी डिस्काउंट दे रहा है. इसे 30,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. दूसरी तरफ Mi TV 4 Pro 55 की बात करें तो इसे 49,999 रुपये की जगह 47,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement