एक के बाद एक नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बाद अब शाओमी तैयारी कर रही है अगले बजट स्मार्टफोन के लिए. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Redmi Note 5 और Redmi 5 लॉन्च करेगी. इंटरनेट पर एक रिटेल पैकेजिंग लीक हो रही है जो कथित तौर पर Redmi 5 Plus की बताई जा रही है. यह बॉक्स रेड कलर का है जिस पर Redmi 5 Plus लिखा है. यह रिपोर्ट गिज्मो चाइना के हवाले से है.
शाओमी ने फिलहाल अभी तक किसी भी स्मार्टफोन का प्लस वैरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने भी यह नहीं कहा है कि Redmi 5 का प्लस वैरिएंट आने वाला है. लेकिन रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक इस वैरिएंट में 5 इंच की डिस्प्ले होगी और इसकी कीमत 899 युआन (लगभग 8,900 रुपये) होगी.
फिलहाल Xiaomi के इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi 4 और Redmi 4A मौजूद हैं और Redmi 5 इसे ही रिप्लेस करेगा. इसके अलावा Redmi Note 4 को रिप्लेस करने के लिए Redmi Note 5 लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि Redmi Note 4 कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है. इसलिए कंपनी के पास बड़ी जिम्मेदारी है कि Redmi Note 5 को और भी बेहतर करे ताकी लेगेसी बची रहे.
Redmi Note 5 लीक की बात करें तो इसमें इसमें MediaTek Helio P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के दो वैरिएंट ऑप्शन दिया जा सकता है. दो रैम और मेमोरी वैरिएंट भी होंगे और इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमार दिया जा सकता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. डुअल एलईडी फ्लैश भी होगा और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. डिजाइन की बात करें तो Redmi Note 4 के मुकाबले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल यह लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में ज्यादा जानाकरी सामने आ सकती है. चूंकि Redmi Note 4 एक बजट स्मार्टफोन है, इसलिए यह भी बजट ही होगा.