scorecardresearch
 

इस दिन भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 7, कंपनी ने किया ट्वीट

Xiaomi Redmi Note 7 - भारत में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है. हालांकि अब तक साफ साफ नहीं कहा गया है. एक ट्वीट किया गया है और लोग इससे गेस कर रहे हैं.

Advertisement
X
Redmi Note 7
Redmi Note 7

Advertisement

Xiaomi Redmi Note 7 लॉन्च को लेकर शाओमी फैंस लगातार चर्चा कर रहे हैं. हाइप काफी है और इसी बीच कंपनी के एक ट्वीट ने एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. चीन में यह महीने भर पहले लॉन्च किया जा चुका है. शाओमी इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में ब्लर्ड 7 दिख रहा है. इस ट्वीट में लिखा है, ’48 मेगापिक्सल स्मार्टफोन का लॉन्च डेट जानने के लिए इस ट्वीट को री ट्वीट करें’.

इस ट्वीट में स्मार्टफोन का नाम नहीं लिखा है, इसलिए अब तक ये माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro हो सकता है. 7 मार्च को लॉन्च होगा या नहीं इसका जवाब कंपनी के अनुज शर्मा ने दिया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि ये फोन मार्च में लॉन्च नहीं होगा.

Advertisement

मुमकिन है आज से 7 दिन के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है. यानी 21 फरवरी को भारत में Redmi Note 7 लॉन्च होगा. इससे एक दिन पहले यानी 20 फरवरी को टेक जगत के लिए बड़ा दिन है. एक तरफ सैमसंग सैन फ्रैंसिस्को में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स – Galaxy S10, S10 Plus पेश करेगी, तो दूसरी तरफ भारत में Vivo V15 Plus लॉन्च होगा. V15 Plus में पॉप सेल्फी कैमरा के साथ अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Redmi Note 7 चीन में काफी पॉपुलर हो रहा है. कंपनी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महीने भर में Redmi Note 7 के 10 लाख युनिट्स बेचे जा चुके हैं. वजह साफ है, ये स्मार्टफोन कम कीमत वाला है और इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा कंपनी इस बार Note सीरिज को नया डिजाइन भी दिया है. स्पेसिपिकेशन मिड रेंज वाले ही हैं और कंपनी दावा कर रही है की यह काफी मजबूत है और वॉटर डैमेज भी नहीं होगा.

रेडमी इंडिया के ट्वीट में 7 लिखा है, 7 अप्रैल नहीं हो सकता है. क्योंकि तब तक काफी देर हो चुकी होगी और इससे पहले इस सेग्मेंट के और भी स्मार्टफोन लॉन्च होने है. ज्यादा उम्मीद है इसे 7 दिन के अंदर लॉन्च कर दिया जाए. हालांकि कंपनी ने अब तक इसके लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने नहीं शुरू किए हैं. मुमकिन कंपनी जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान करे. आज शाम तक भी कंपनी इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर सकती है.

Advertisement
Advertisement