scorecardresearch
 

यहां जानें Xiaomi Redmi Note 7-Note 7 Pro की तमाम बातें

Redmi Note 7-Note 7 Pro शाओमी ने भारत में आज अपने नोट 7 सीरीज को लॉन्च किया. साथ ही एक टीवी मॉडल को भी लॉन्च किया गया. 

Advertisement
X
Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7 Pro

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद शाओमी ने अपने Redmi Note 7 सीरीज की लॉन्चिंग आज भारत में कर दी है. साथ ही कंपनी ने अपने एक Mi LED TV 4A Pro 80cm (32) को भी भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने पिछले महीने चीन में Redmi Note 7 को लॉन्च किया था, इसी स्मार्टफोन को भारत में Note 7 Pro के तौर पर उतारा गया है. हालांकि यहां प्रोसेसर नया दिया गया है, साथ ही कुछ और भी बदलाव किए गए हैं.

कीमत और उपलब्धता:

Redmi Note 7 को भारत में दो वेरिएंट- 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उतारा गया है. इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से 6 मार्च से खरीद पाएंगे. दूसरी तरफ Redmi Note 7 Pro की बात करें तो कंपनी ने इसे भी में दो वेरिएंट- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (13,999 रुपये) 6GB रैम और 128GB स्टोरेज (16,999 रुपये) में उतारा है. इसे ग्राहक 13 मार्च दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. Mi LED TV 4A Pro 80cm (32) की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है. आज के इवेंट में कंपनी ने एक Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन बेसिक को भी लॉन्च किया. कंपनी ने इसकी कीमत 1,499 रुपये रखी है.

Advertisement

यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 7:

प्रोसेसर- क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर

रैम- 3GB/ 4GB रैम

इंटरनल स्टोरेज- 32GB/ 64GB

स्क्रीन- 19.5:9 रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन

रियर कैमरा- डुअल कैमरा सेटअप, यहां 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं

फ्रंट कैमरा- यहां सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10

बैटरी- 4,000mAh

सिम- डुअल सिम

कलर- ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू

Redmi Note 7 Pro:

प्रोसेसर- 11nm प्रोसेस पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर

रैम- 4GB/ 6GB रैम

इंटरनल स्टोरेज- 64GB/ 128GB

स्क्रीन- 19.5:9 रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ नोट 7 वाला ही 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन

रियर कैमरा- डुअल कैमरा सेटअप मौजूद हैं, यहां 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

फ्रंट कैमरा- यहां भी सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10

बैटरी- 4,000mAh, क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट

सिम- डुअल सिम

कलर- नेप्चून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक

Advertisement
Advertisement